85 लाख सेे बना कर्णपुरा कॉलेज का स्टेडियम अब पशुओं का चारागाह। उद्घाटन के पश्चात अब तक एक भी फुटबॉल, क्रिकेट या अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया।स्टेडियम के बीचों बीच कई बिजली पोल गढ़ा रहना कई सवाल खड़ा करता है ?
85 लाख सेे बना कर्णपुरा कॉलेज का स्टेडियम अब पशुओं का चारागाह।
उद्घाटन के पश्चात अब तक एक भी फुटबॉल, क्रिकेट या अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया।
बड़कागांव प्रखंड में कर्णपुरा कॉलेज के समीप स्टेडियम का निर्माण 2014 में लगभग साढ़े 3 एकड़ में 85 लाख रुपए लागत राशि से निवर्तमान जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल के अथक प्रयास से शुरू कराया गया था। संवेदक के द्वारा जैसे-तैसे काम कर 29 दिसंबर 2020 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑनलाइन उद्घाटन तक करवा दिया गया।
उद्घाटन के पश्चात अब तक एक भी फुटबॉल, क्रिकेट या अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया। इसका मुख्य कारण है की स्टेडियम के बीचो बीच कई बिजली पोल गढ़ा रहना एवं मैदान की समतलीकरण नहीं होने के कारण मैदान में लंबे लंबे घास उग आए हैं। बड़कागांव प्रखंड के खिलाड़ियों को काफी उम्मीद थी की स्टेडियम में अपनी प्रतिभा निखारने का एक प्लेस मिलेगा, परंतु कुव्यवस्था के कारण खिलाड़ियों के मंसूबों पर पानी फिर रहा है।
कॉलेज का स्टेडियम बन गया नशेड़ियाें का अड्डा
स्टेडियम की रखरखाव के अभाव में जानवरों का चारागाह और नशेड़ियाें का अड्डा बन गया है। मैदान में कई जगह कोरेक्स की बोतलें बिखरे हुए देखे गए हैं। स्टेडियम में बना खिलाड़ियों का पवेलियन रूम के खिड़की में लगे शीशे को भी शरारती लोगों तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया है।
स्टेडियम में मात्र दो छोर पर बनाई गई है गैलरी
स्टेडियम के लगभग साढे 3 एकड़ में सरकार के द्वारा 85 लाख रुपया लागत राशि से बनाया गया है। दर्शकों के बैठने के लिए उत्तर साइड में मात्र 200 फीट एवं दक्षिण साइड में डेढ़ सौ फीट लंबी गैलरी बनाई गई है, जाे महज लगभग 2 फीट ऊंची 2 स्टेप बनाया गया है। वहीं स्टेडियम के चारों ओर मात्र 4-5 फीट ही बाउंड्री दी गई है।
प्राचार्य ने कहा- स्टेडियम की सुरक्षा के लिए छात्रों को रखा गया
प्राचार्य कृतिनाथ महतो ने कहा कि खेलकूद में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को स्टेडियम की सुरक्षा के लिए रखा गया है, बिजली पोल को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
फिरोज खान ने कहा- सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत
बड़कागांव के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी फिरोज खान ने कहा कि सरकार को इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया जा सके।
बृजकिशोर ने कहा- कमेटी बनाकर स्टेडियम का संचालन करें
पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा कि स्थानीय लोग कमेटी बनाकर स्टेडियम का संचालन करें ताकि अच्छी तरह से सुरक्षा प्रदान हो सके व नियमित रूप से खेल हो।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें