मनरेगा योजना में लूट : बगैर काम कराए निकाली गई 69 हजार 452 रुपया।
मनरेगा योजना में लूट : बगैर काम कराए निकाली गई 69 हजार 452 रुपया।
केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। कभी जेसीबी से कार्य कराया जाता है तो कभी बिना कार्य के फर्जी मास्टर रोल के माध्यम से सरकारी राशि डकार ली जाती है। जिले के कटकमदाग प्रखंड के सुलताना पंचायत के मैयातू गांव में पोटो खेल मैदान योजना में किसी तरह का कोई कार्य नहीं कराया गया है। इसके बावजूद 69 हजार 492 की सरकारी राशि की निकासी कर ली गई है।
हालांकि कटकमदाग प्रखंड में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी अडरा पंचायत में बगैर डोभा निर्माण कराए राशि की निकासी कर ली गई थी। इस मामले में तत्कालीन डीडीसी ने पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को दोषी पाते हुए उन पर जहां एक-एक हजार का जुर्माना लगाया, वहीं योजना मद में अवैध निकासी की गई राशि को अविलंब प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। लेकिन डीडीसी आदेश के बावजूद मात्र एक लाख रुपया ही जमा किया गया है। शेष बची हुई राशि अभी तक जमा नही की गई है। बताया जाता है कि मैयातू गांव में वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के माध्यम से खेल मैदान का निर्माण कराने की योजना स्वीकृत की गई थी। लेकिन निर्माण हुआ भी नहीं और मजदूर मद की राशि से 69 हजार 452 की निकासी कर ली गई है। सरकार ने गांव स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए इस प्रकार की योजना संचालित की है। लेकिन इस योजना को अमलीजामा पहनाने मे प्रखंड प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें