पाकिस्तान के रिज़वान को हटाकर सूर्यकुमार बने नंबर वन। भारत के सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल की ताज़ा रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुँच गये हैं। तूफानी अंजाम का कर के दिखा दिया दमदार आगाजसूर्यकुमार यादव बन गया T-20 में नंबर वन बल्लेबाज।

पाकिस्तान के रिज़वान को हटाकर सूर्यकुमार बने नंबर वन। 

भारत के सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल की ताज़ा रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुँच गये हैं। 

तूफानी अंजाम का कर के दिखा दिया दमदार आगाज
सूर्यकुमार यादव बन गया T-20 में नंबर वन बल्लेबाज।

  

लंबे अरसे से पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान आईसीसी T-20 इंटरनेशनल की नंबर वन रैंकिंग पर कब्जा जमाए बैठा था। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उसने बयान दिया था कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए इस पोजीशन तक पहुंच पाना मुश्किल होगा। 

सूर्यकुमार यादव तब जुबान से खामोश रहा लेकिन खेल से हालात बदल कर दिखा दिया। 863 पॉइंट्स के साथ आईसीसी T-20 बैटिंग रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर कब्जा जमा लिया। वर्ल्ड कप में फिसड्डी प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद रिजवान को 842 अंकों के साथ बुरी तरह पछाड़ दिया। 

विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं, जो टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में चोटी पर पहुँचा है। विराट कोहली सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 के दौरान 1013 दिनों तक रैंकिंग में पहले नंबर पर रहे थे।  

T-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे पहले नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों पर 51 रन। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल विकेट पर 40 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी! सचमुच सूर्या, क्या बात है तुम्हारी!

जो लोग सूर्या को छोटी टीमों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बताते थे, यह उनके लिए करारा जवाब है। उसका T-20 इंटरनेशनल में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बनना बताता है कि सूर्या लाजवाब है। 

यूं ही मचाएगा अपने बल्ले से अब जमकर तांडव
भारत को वर्ल्ड कप जिताएगा सूर्य कुमार यादव। 


टिप्पणियाँ