झारखंड के गुमला जिले के बनारी गोररा टोली निवासी और अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कप्तान अष्टम उरांव और उनके साथियों को झामुमो युवा नेता कमाल कुरैशी ने अंग वस्त्र और बुके देकर किया सम्मानित।
झारखंड के गुमला जिले के बनारी गोररा टोली निवासी और अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कप्तान अष्टम उरांव और उनके साथियों को झामुमो युवा नेता कमाल कुरैशी ने अंग वस्त्र और बुके देकर किया सम्मानित।
माता-पिता ने आर्थिक परेशानियों के बावजूद उसे इस उम्मीद के साथ हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल में भेजा कि वहां पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल की प्रैक्टिस का भी मौका मिलेगा ये हजारीबाग के लिए गर्व की बात है – कमाल कुरैशी
फीफा वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कप्तान अष्टम उरांव वर्ल्ड कप खेलने के बाद हजारीबाग कंचन ग्राउंड स्टेडियम पहुंची। जहां झामुमो युवा नेता कमाल कुरैशी अपने साथियों के साथ उनसे मिलने पहुंचे। झामुमो युवा नेता कमाल कुरैशी से हुई वार्ता में उन्हों कि मैं 8 महीना बाद अपना घर गुमला वापस आई हूं। मुझे बहुत ही सुकून मिल रहा है। क्योंकि अपना घर परिवार एवं जन्म भूमि मुझे बहुत प्यारा है। इसलिए मुझे फाइव स्टार की चकाचौंध से ज्यादा सुकून अपने मिट्टी के खपड़ैल मकान में मिल रहा है। अष्टम उरांव ने अपने नाम से हो रहे सड़क निर्माण में अपने माता-पिता को मजदूरी करने के मामले में बोली कि मैं एक गरीब परिवार की बेटी हूं और हम लोग पांच भाई बहन हैं। जिस कारण मेरे माता पिता को सभी भाई बहनों को पढ़ाने लिखाने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है और इनका मुख्य पेशा ही मजदूरी करना है, तो मुझे इनके मजदूरी करने से कोई परेशानी नहीं है।
उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता आज मुझे मजदूरी करके ही इस मुकाम तक पहुंचाएं हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है। कहा कि सभी बच्चों में अलग-अलग तरह के काबिलियत होती है कोई बच्चा पढ़ाई में कोई खेल में कोई गाने में तो कोई नाचने में आगे होता है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, जिसमें उनका रुचि है उस क्षेत्र में जाने दें। अष्टम उरांव ने कहा कि झारखंड में काफी प्रतिभावान लोग मौजूद हैं। परंतु संसाधन के अभाव में वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं। खासकर गुमला जिला जो एक खेल नगरी बन गई है। यहां सबसे अधिक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं गुमला जिला में इंस्टिट्यूट का निर्माण हो जहां पर यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ खेल का भी प्रशिक्षण ले और वे आगे बढ़ सके। बात चीत में झामुमो युवा नेता कमाल कुरैशी ने उनका हौसला अफजाई किया और कहा खेल में हार जीत तो लगी रहती हैं। आप हजारीबाग के महिला फुटबॉलर खिलाड़ी के लिए आदर्श बनीं हैं उम्मीद करूंगा कि जब भी यहां के खिलाड़ियों को हौसला अफजाई या ट्रेनिंग की बात हो आप हजारीबाग आएंगी। अष्टम उरांव ने कमाल कुरैशी के निमंत्रण पर हामी भरी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें