बेहद ही घटिया और निंदनीय शब्द का प्रयोग किया गया है जिला प्रसाशन गिरिडीह के द्वारा उसने लिखित तौर पर हम तमाम मुस्लिम भाईयों को माओवादियों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। – अंजुम बानो
माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के आज गिरिडीह में आपकी योजना आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम का कर रहे हैं शुभारंभ। इस दौरान एक हजार करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण एवं समेत 61 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उदघाटन कर रहे हैं। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी का कार्यालय, गिरिडीह से जारी आदेश में वर्ग विशेष को टारगेट कर उसे बदनाम करने की मंशा से अल्पसंख्यक वर्ग में काफी असंतोष एवं रोष है। हालांकि संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त ने उक्त पत्र में संशोधन तो कर लिया लेकिन उनकी कुंठित मानसिकता से अल्पसंख्यक वर्ग काफी दुखी है। जदयू की नेत्री एवं मानवाधिकार आयोग की जिला अध्यक्ष अंजुम बानो उक्त मानसिकता की कठोर निंदा करते हुए इसके पीछे छिपी मानसिकता के जांच की मांग करती है। और ऐसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति को सस्पेंड करने की मांग करती है। और साथ ही इस दिन को काला दिवस के रूप में अंकित करने की मांग की। और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की।
हाय रे झारखंड की तथाकथित सेक्युलर पार्टियों की गठबंधन की सरकार, 22 साल के झारखण्ड के इतिहास में आज का दिन मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे कठिन दिन है।
बेहद ही घटिया और निंदनीय शब्द का प्रयोग किया गया है जिला प्रसाशन गिरिडीह के द्वारा उसने लिखित तौर पर हम तमाम मुस्लिम भाईयों को माओवादियों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।
#Black_day_for_jharkhand
गिरिडीह के जिला प्रशासन को माफी मांगनी चाहिए और सरकार को भी चाहिए की अपना स्टैंड साफ करे l

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें