सदर थाना पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दो युवक को फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
एंटी क्राइम चेकिंग में मिली फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल, दो गिरफ्तार।
सदर थाना पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दो युवक को फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
सदर थाना पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दो युवक को फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मसरातू कृष्णा नगर निवासी मुन्ना कुमार यादव के रूप में हुई है। मुन्ना कुमार यादव के निशानदेही पर पुलिस ने बाइक चोर की पहचान कर ली है। जो हजारीबाग रेलवे स्टेशन के समीप अनुज कुमार पांडे के रूप में हुई है जिसे भी पुलिस गिरफ्तार कर ली। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 363/ 22 दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया कि सोमवार को पुलिस द्वारा सदर थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक को पकड़ा। जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था। पुलिस ने युवक से बाइक का रजिस्ट्रेशन पेपर मांगा तो वह दे नहीं पाया। मोटरसाइकिल में लगे नंबर प्लेट की जांच की गई तो पाया गया कि वह नंबर फर्जी है। युवक से पूछताछ की गई तो उसने एक अन्य आरोपी का नाम बताया। जिससे उसने बाइक खरीदा था। पुलिस ने दोनों से जब पूछताछ की तो पता चला कि बाइक चोरी की है। इसी आरोप में पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें