सोशल मीडिया पर नजर रख रही है जिला पुलिस : दुर्गापूजा के दौरान जिले में 5 हजार बलों की होगी तैनाती। सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप्स के सभी एडमिन अपने अपने ग्रुप में भड़काऊ मैसेज व वीडियोके पोस्ट न होने दें।
सोशल मीडिया पर नजर रख रही है जिला पुलिस : दुर्गापूजा के दौरान जिले में 5 हजार बलों की होगी तैनाती।
हजारीबाग शहर व प्रखंड क्षेत्र दुर्गापूजा के माहौल में रंग गया है। इसे शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। इसको लेकर रैपिड एक्शन फोर्स जिला बल जैप सहित 5000 बालों को जिले भर में तैनात किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त किया जा रहा है वही सभी आयोजकों को पंडाल व आसपास के क्षेत्र में निजी तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दे दिया गया है। एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि पर्व के माहौल में अशांति पैदा करने वालों पर पुलिस की नजर है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से शांति भंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस विशेष निगरानी कर रही है।
सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप्स के सभी एडमिन अपने अपने ग्रुप में इस प्रकार के पोस्ट न होने दें।
अन्यथा उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों से कहा है कि किसी भी प्रकार की तथ्यहीन अफवाह पर ध्यान न दें।भड़काऊ मैसेज व वीडियो को पोस्ट करने वालों की सूचना या अन्य किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी नजदीकी थाना या मोबाइल-वाट्सएप नंबर पर या 100 व 112 पर कॉल करें।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें