झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में शीघ्र ही 27 सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगा। राज्यपाल सह कुलाधिपति व राज्य सरकार द्वारा विवि के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति दे दी है। शुल्क न्यूनतम लगभग दो हजार से लगभग छह हजार रुपये रखे गये हैं।

झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में शीघ्र ही 27 सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगा।  राज्यपाल सह कुलाधिपति व राज्य सरकार द्वारा विवि के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति दे दी है।  शुल्क न्यूनतम लगभग दो हजार से लगभग छह हजार रुपये रखे गये हैं। 


झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में शीघ्र ही 27 सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। इसी सत्र से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगा।  राज्यपाल सह कुलाधिपति व राज्य सरकार द्वारा विवि के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति दे दी है।  स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स शुरू करने के लिए यूजीसी के पास स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजे गये हैं। 

सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स कितने माह के होंंगे

फिलहाल सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स क्रमश : छह माह, 12 माह व 18 माह के होंगे। छह माह से 12 माह के कोर्स में 10 प्लस टू के आधार पर और 18 माह के कोर्स में स्नातक स्तर पर नामांकन लिये जायेंगे। शुल्क न्यूनतम लगभग दो हजार से लगभग छह हजार रुपये रखे गये हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये, परीक्षा शुल्क प्रति सेमेस्टर 500 रुपये व स्टडी किट शुल्क लगभग एक हजार रुपये रखे जाने की संभावना है। 

ये कोर्स चलेंगे

➡️सर्टिफिकेट कोर्स अवधि

➡️ई-कॉमर्स छह माह

➡️लीगल अवेयरनेस छह माह

➡️रूरल डेवलपमेंट छह माह

➡️मीडिया मैनेजमेंट छह माह

➡️मास कम्यूनिकेशन छह माह

➡️डिप्लोमा कोर्स अवधि

➡️रूरल मैनेजमेंट छह माह

➡️एप्लीकेशन छह माह

➡️मैनेजमेंट 12 माह

➡️जीआइएस 12 माह

➡️बैंकिंग एंड इंश्योरेंस 12 माह

➡️रीजनल लैंग्वेज 12 माह

➡️उर्दू लैंग्वेज 12 माह

➡️काउंसेलिंग 12 माह

➡️डिजिटल मार्केटिंग 12 माह

➡️हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर 12 माह

➡️बीसाइड असिस्टेंट 12 माह

➡️पीजी डिप्लोमा कोर्स अवधि

➡️मैनेजमेंट 18 माह

➡️एचआर 18 माह

➡️रूरल डेवलपमेंट 18 माह

➡️आइटी 18 माह

➡️कंप्यूटर एप्लीकेशन 18 माह


टिप्पणियाँ