लोगों की आस्था से जुड़ा है ऐतिहासिक सूर्य मंदिर:छठ पर 200 साल पुराने सूर्य मंदिर में उमड़ते हैं भक्त। मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा करने से मन की हर मुराद पूरी होती है।
लोगों की आस्था से जुड़ा है ऐतिहासिक सूर्य मंदिर:छठ पर 200 साल पुराने सूर्य मंदिर में उमड़ते हैं भक्त।
हजारीबाग का एकमात्र सूर्य मंदिर जो छठ तालाब के भीड़ पर अवस्थित है, यह मंदिर 200 साल पुराना है। छठ पर हजारों श्रद्धालु यहां पूजा पाठ करते है। महज दो दिन बाद छठ पूजा है। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद लोग यहां भगवान भास्कर की आराधना करेंगे।
बता दे कि शहर के अलावा आसपास के लोग भी यहां पूजा पाठ करने पहुंचते हैं। इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण बेनी भगत ने किया था। बाद में इसकी देखरेख की जिम्मेवारी सुवोत्रो दास गुप्ता को दी गई।
श्री दास को मरने के बाद स्थानीय लोगों सहित इसकी देखरेख अब नवाबगंज छठ तलाब दुर्गा पूजा समिति करती है। दुर्गा पूजा समिति छठ पर्व के पूर्व यहां हर साल रंग रोगन का काम करवाती है। यहां आने वाले भक्तों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं को होती है।
नवाबगंज की रहने वाली महिला पार्वती देवी बताती हैं, कि छठ के अवसर पर हम पिछले चालीस साल से यहां पूजा पाठ करते हैं। उन्होंने कहा कि शहर में और कोई सूर्य मंदिर नहीं है। एक ही सूर्य मंदिर होने के कारण यहां छठ पर्व पर भारी भीड़ होती है।
ऐसे तो इस मंदिर में सालों भर पूजा-पाठ का दौर चलता रहता है, पर छठ पर्व पर सूर्य सूर्य की उपासना का एक अलग ही महत्व है। मंदिर की देखरेख में लगे समिति के सदस्य सह नीलम ज्वेलर्स के संचालक राजू सोनू कहते हैं कि यह एक ऐतिहासिक मंदिर है।
हजारों भक्तों का आस्था इस मंदिर से है, मैं भी बराबर यहां पूजा पाठ करता हूं। शहर के बीचोंबीच व छठ तालाब स्थित इस मंदिर का लोकेशन शहर के लोगों के लिए बहुत ही सुलभ है। दूरदराज से भी लोग ऐतिहासिक मंदिर को देखने व पूजा पाठ करने पहुंचते हैं।
फंड की कमी से मंदिर का नहीं हो रहा है जीर्णोद्धार
मंदिर की देखरेख कर रहे नवाबगंज छठ तालाब दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिन्हा उर्फ मन्ने ने कहा कि समिति महसूस कर रही है कि भक्तों को यहां पूजा पाठ करने में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं, मंदिर बहुत ही पुरानी है, पैसों की कमी के कारण मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है। मंदिर के जीर्णोद्धार में 25 से 30 लाख रुपए की जरूरत होगी। कहा विधायक सांसद से भी इस संबंध में बात की जाएगी, आम लोगों से भी सहयोग लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें