सुरक्षा के लिए सख्ती:नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस का अभियान तेज, बिना लाइसेंस 20 से ज्यादा नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए।

सुरक्षा के लिए सख्ती:नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस का अभियान तेज, बिना लाइसेंस 20 से ज्यादा नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए। 

हजारीबाग ट्रेफिक इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने अपने टीम के साथ मिलकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में वाहन ड्राइव कर रहे नाबालिग और उनके अभिभावक जो अपने बच्चों को वाहन की चाबी थमा देते हैं उस पर विराम लगाने की कवायद शुरू कर दी है। यह कार्रवाई एसपी मनोज रतन चौथे के निर्देश पर किया जा रहा है। इसको लेकर शहर के सभी मार्गो में वर्दी और सादे लिबास में वाहनों पर नजर रखी जाने लगी है।

पहली कार्रवाई में डेढ़ दर्जन से अधिक वैसे नाबालिग पकड़े गए जो खुद से वाहन ड्राइव कर रहे थे। सभी के मोटरसाइकिल को जब्त कर ट्रैफिक थाना के बाहर लगा दिया गया और पकड़े गए नाबालिग बच्चों के अभिभावक को बुलाया गया। बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। पहली चेतावनी देकर छोड़ा गया वहीं उनके अभिभावक को कड़ी फटकार भी लगी और नाबालिग बच्चों को चाबी नहीं देने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी रोहित कुमार ने नसीहत भी दी।

सीसीटीवी से नाबालिग चालकों पर नजर रख रही है पुलिस
उन्होंने यह भी कहा कि शहर में वाहन लेकर निकलने वाले बच्चे यह नहीं समझें की पुलिस से बच बचाकर हमने ड्राइविंग कर ली। अब सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा जिस नंबर की गाड़ी नाबालिग बच्चे ड्राइव करते देखे जाएंगे। उस फुटेज के आधार पर उस बच्चे को डिटेक्ट किया जाएगा। फिर उनके अभिभावकों को बुलाकर वार्निंग दिया जाएगा ताकि बच्चे सुरक्षित रहें। पकड़े गए बच्चों की इंट्री भी होगी ताकि दूसरी बार फिर से पकड़े जाने पर अभिभावक के ऊपर कार्रवाई की जा सके।

बच्चों की जिंदगी का सवाल है, खुद साेचें अभिभावक
ट्रैफिक इंचार्ज रोहित कुमार ने कहा कि एसपी चौथे के आदेशानुसार ट्रैफिक अवेयरनेस फैलाने के लिए अहम प्रयास है। खासकर वैसे बालक जो अभी नाबालिग हैं और टू व्हीलर स्कूटी और मोटरसाइकिल चलाते हुए पाए गए। उनके अभिभावक को बुला करके अपील की गई कि वे बच्चों को चाबी नहीं दें। ट्रैफिक अवेयरनेस को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में पहले दिन बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए नाबालिग बच्चों को पकड़ा गया।

जिसके बाद बच्चे के परिजनों को बुलाकर बच्चों के समक्ष बच्चों एवं गार्जियन को समझाया गया। आम पब्लिक से भी अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें ओर सदैव सुरक्षित रहें। हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस आपके सुरक्षा के लिए सदैव खड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की पैरवी नहीं सुनी जाएगी कारण की बच्चों की जिंदगी का सवाल है। वाहन के साथ जो बच्चे पकड़े जाएंगे उनके अभिभावकों को हर हाल में बुलाया जाएगा और उन्हें फर्स्ट एंड लास्ट नसीहत देकर ही छोड़ा जाएगा।


टिप्पणियाँ