शहर के आधे हिस्से में आज छह घंटे कटी रहेगी बिजली।

शहर के आधे हिस्से में आज छह घंटे कटी रहेगी बिजली। 


शहर के आधे हिस्से में रविवार को पांच घंटे तक बिजली कटी रहेगी। इसका समय अपराह्न 11 से 4.30 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान सर्किट नंबर चार और पांच से जुड़े सिंदूर सब - स्टेशन में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। शनिवार को छिटपुट काम हो पाया। इसलिए रविवार को मेंटेनेंस का काम चलेगा। मेंटेनेंस कार्य संपन्न होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। यह जानकारी बिजली विभाग शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इससे फीडर नंबर चार से जुड़े कोर्रा चौक, देवांगना चौक, जबरा, जबरा न्यू कालोनी, कोर्रा न्यू कालोनी, झिंझरिया पुल, पुराना ब्लाक, नया ब्लाक, नीलांबर पीताम्बर चौक, संत कोलंबा कालेज, हरनगंज, मिचयारी लेन, दीपूगढ़ा, सुरेश कालोनी, पीपीसी चौक, इंद्रपुरी चौक से विशाल मेगा मार्ट, न्यू एरिया ओकनी, लोहसिंघना, शिवदयाल नगर, रामनगर, कुम्हारटोली, कदमा, नूरा का आंशिक क्षेत्र प्रभावित रहेगा। सर्किट नंबर पांच से जुड़े नया समाहरणालय, नूरा, कोलघट्टी, मंडई, विश्वविद्यालय क्षेत्र, इचाक हवाई अड्डा, मटवारी गांधी मैदान, हीराबाग पीटीसी चौक, झील एरिया, नूरा झंडा चौक, आरक्षी स्कूल, पुलिस लाइन, बंसी लाल चौक, बड़ा अखाड़ा, सदर थाना परिसर, जामा मस्जिद रोड, पंचमंदिर रोड, बजरंगी चौक, गोला चौक, लक्ष्मी सिनेमा क्षेत्र, मार्खम कॉलेज रोड, रांची-पटना रोड, फॉरेस्ट कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, साकेतपुरी, सरकारी एवं प्राइवेट बस स्टैंड, पीडब्ल्यूडी चौक, डेली मार्केट, कुम्हारटोली का आंशिक क्षेत्र प्रभावित रहेगा। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कटौती की निर्धारित अवधि के पहले आवश्यक कार्य को निपटा लें। 


टिप्पणियाँ