रामगढ़ और गिरिडीह में हुए बॉडीबिल्डिंग एंड मेंस फिजिक चैंपियनशिप में चार युवाओं ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल लाकर हजारीबाग का नाम रोशन किया है।

हजारीबाग के चार युवाओं ने बॉडीबिल्डिंग,डेड लिफ्ट और बेंच प्रेस में मेडल लाकर किया नाम रौशन। 


रामगढ़ और गिरिडीह में हुए बॉडीबिल्डिंग एंड मेंस फिजिक चैंपियनशिप में चार युवाओं ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल लाकर हजारीबाग का नाम रोशन किया है। बता दें की इस चैंपियनशिप में बेंच प्रेस, डेड लिफ्ट और मैंस फिजिक्स यानी बॉडीबिल्डिंग करवाई गई जिसमें अल्टीमेट फिटनेस के चार युवा दानिश इकबाल, दिवाकर यादव, अभिषेक वर्मा और प्रमोद कुमार ने मेडल प्राप्त किया है। बताया जाता है कि रामगढ़ में हुए चैंपियनशिप में प्रमोद कुमार ने डेड लिफ्ट और बेंच प्रेस में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है। वहीं अभिषेक कुमार ने बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। यह आयोजन पीआई फेडरेशन रामगढ़ के द्वारा करवाई गई थी। वहीं गिरिडीह के सरिया में आयोजित चैंपियनशिप में दिवाकर यादव ने बॉडीबिल्डिंग में 55 से 60 वर्ग बॉडी वेट में सिल्वर मेडल प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं दानिश इकबाल ने बॉडी वेट 65 से 70 वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे हैं। इन सभी युवाओं ने बताया कि हमें आगे नेशनल खेलना है इसके लिए हम भरपूर तैयारी कर रहे हैं और आने वाले फरवरी माह में रांची में होने वाले चैंपियनशिप में हम हिस्सा लेंगे। उन्होंने अन्य युवाओं से अपील की है कि आप सभी जी-तोड़ मेहनत करें जिससे की आपको लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इनके ट्रेनर चंद्रेश्वर कुमार ने बताया कि यह सब कुछ प्रॉपर डाइट और एक्सरसाइज से ही संभव हो पाया है। हम इन्हें नेशनल के लिए तैयार कर रहे हैं। आने वाले दिन में हजारीबाग के युवा नेशनल में जाएंगे और हजारीबाग का नाम रौशन करेंगे।

टिप्पणियाँ