जियो टेग में हेराफेरी कर आवास आवंटन में अनियमितता का लगाया आरोप।

जियो टेग में हेराफेरी कर आवास आवंटन में अनियमितता का लगाया आरोप। 

जियो टेग में हेराफेरी कर आवास आवंटन में अनियमितता बरतने का आरोप मसरातु निवासी संतोष गोप ने लगाया है। इस संबंध में उन्होंने डीसी को आवेदन सौंपकर कारवाई का मांग की है। सौंपे गए आवेदन में लिखा है कि मसरातू गांव के रीता देवी पति संतोष गोप को पीएम आवास के प्रतिक्षा सूची का प्रथम जियो टेग पांच मार्च 2019 को किया गया था। जिसके बाद फाइनल सूची में नाम आया लेकिन जब आवास आवंटन हुआ तो मेरे तथा मेरी पत्नी के नाम मिलता झुलता दूसरे व्यक्ति को आवास आवंटन कर दिया गया। संतोष गोप ने आरोप लगाया है कि जिस रजिस्ट्रेशन का आईडी नंबर जेएच 1504102614 मेरे नाम का था उसी आईडी को वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिखाकर दूसरे व्यक्ति का पीएम आवास मुहैया करा दिया गया।

टिप्पणियाँ