कोल्ड स्टोरेज में ताला लगा देख भड़के बरही विधायक उमाशंकर अकेला, विरोध में धरने पर बैठे।

कोल्ड स्टोरेज में ताला लगा देख भड़के बरही विधायक उमाशंकर अकेला, विरोध में धरने पर बैठे। 

हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड के भूषणडीह में नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) का उदघाटन के पहले पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह पर ताला जड़ने का आरोप लगाया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्टोरेज भवन का उद्घाटन करने पहुंचे बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला तालाबंदी को देख भड़क गये। इसके विरोध में वे समर्थकों के साथ कोल्ड स्टोरेज के सामने ही धरना पर बैठ गये।  भवन का निर्माण सहकारिता मद से भवन निर्माण विभाग द्वारा टेंडर के माध्यम से 32 लाख की लागत से बना है। सूचना के बाद बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर पुलिस बल के साथ भूषणडीह पहुंचे। अधिकारियों ने अपने स्तर से मामले को हल करने का अथक प्रयास किया, पर विधायक धरने से नहीं उठे। पहले हो गिरफ्तारी, तब होगा धरना खत्म : विधायक

धरना पर बैठे बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।  पहले पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह के ऊपर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस कर प्रशासन गिरफ्तार करे, तभी धरना खत्म होगा।  विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।  इस दौरान विधायक को काफी समझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, विधायक का साफ कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा। 

विधायक के साथ धरना पर बैठे लोग। 

धरने पर विधायक उमाशंकर अकेला के साथ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव नंदू यादव, रामजतन सिंह, सुमन सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, बीरबल साव, पंकज सिंह, शेखर सिंह, बिनोद सिंह, पूर्व मुखिया मुरली दांगी, कोठारी सिंह, उपेंद्र सिंह, नवीन यादव, रंजीत दांगी, नरेश सिंह, यदु यादव, प्रह्लाद सिंह सहित कई लोग शामिल थे। 


टिप्पणियाँ