झारखंड के व्यवसायी दिलीप मेहता की हरियाणा में हत्या, चाकू घोंपा, फिर डाल दिया तेजाब।

झारखंड के व्यवसायी दिलीप मेहता की हरियाणा में हत्या, चाकू घोंपा, फिर डाल दिया तेजाब। 


झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के कुरहा गांव निवासी दिलीप मेहता (पिता स्वर्गीय मदन महतो ) की हरियाणा के रेवाड़ी में अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना 22 सितंबर की बतायी जा रही है। अपराधियों ने बेरहमी से इनकी हत्या की है। पहले चाकू घोंपा फिर तेजाब डाल दिया। रविवार देर शाम तक शव को लेकर परिजनों के कुरहा गांव पहुंचने की सूचना है। मृतक दिलीप मेहता की तीन पुत्रियां हैं एवं एक पुत्र है। हत्या के बाद से से पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

चाकू घोंप डाला तेजाब

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने व्यवसायी दिलीप मेहता को पहले चाकू घोंपा, फिर शरीर के अंदर तेजाब डाल दिया, जिससे दिलीप ने तड़प-तड़प कर जान दे दी। इस संबंध में स्थानीय थाना में मृतक की पत्नी सरिता देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद हरियाणा पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। रविवार देर शाम तक शव को लेकर परिजनों के कुरहा पहुंचने की सूचना है। मृतक दिलीप मेहता की तीन पुत्रियां हैं एवं एक पुत्र है। हत्या के बाद से से पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

दिल्ली में भी है अपना मकान

मृतक दिलीप मेहता का अपना मकान दिल्ली में भी है। वह पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। परिजनों ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी में अपना व्यवसाय चलाने को लेकर वे कार्यालय खोले थे। उनका अपना तेल का चार टैंकर था एवं तीन टैंकर पार्टनरशिप में था। सभी गाड़ियां हरियाणा में चलती थीं, जिस कारण उन्होंने रेवाड़ी में कार्यालय खोला था। वहीं रहकर अपना व्यवसाय संभालते थे। उनकी अपनी कार भी है, जिससे वह प्रत्येक सप्ताह शनिवार या रविवार को बाल बच्चों से मिलने दिल्ली आया करते थे। मृतक दिलीप की ससुराल सदर प्रखंड के चुरचू गांव में है। हत्या का कारणों का पता नहीं चल सका है। हत्या व्यवसाय से जुड़ी होने की आशंका जतायी जा रही है।

टिप्पणियाँ