नेशनल पार्क गेट के पास से वाहन लूट कांड के दो आरोपी कार के साथ पटना से गिरफ्तार।

नेशनल पार्क गेट के पास से वाहन लूट कांड के दो आरोपी कार के साथ पटना से गिरफ्तार। 


इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क गेट के पास एनएच 33 से टाटा मांजा सवारी वाहन लूट मामले का उद्भेदन पुलिस ने घटना के नौवें दिन कर लिया है।


इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क गेट के पास एनएच 33 से टाटा मांजा सवारी वाहन लूट मामले का उद्भेदन पुलिस ने घटना के नौवें दिन कर लिया है। यह जानकारी डीएसपी राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर रविवार को दी। उन्होंने बताया कि वाहन चालक सह आनर हिंदपीढ़ी रांची निवासी मोहम्मद जैनुल ने 10 सितंबर को टाटा मांजा सवारी वाहन नंबर जेएच01एएम 0356 के लूट संबंधी केस इचाक थाना में दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि नौ सितंबर को दो युवक मेरा कार बुक कर रजरप्पा पूजा करने चलने को कहा। नौ सितंबर को एक बजे दिन रांची से रजरप्पा के लिए निकला,जहां पूजा करने के बाद चार बजे बरही चलने को कहा। बरही पहुंचने के बाद दोनों गाड़ी से उतर कर करीब दो घंटे तक बरही में इधर-उधर घूमे- फिरे। शाम होने के बाद पुनः रांची लौटने को कहा जिसके बाद बरही से रांची के लिए निकल गए। नेशनल पार्क गेट के पास आते ही दोनों मिलकर हथियार का भय दिखाते हुए कहने लगे कि गाड़ी छोड़ दो और जंगल की तरफ चले जाओ तभी जान बचेगा नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। वह डर कर वाहन छोड़ दिया और जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद इचाक थाना में 10 सितंबर को अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कराया। आवेदन के आलोक में इचाक थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई आदित्य कुमार, अभय कुमार और एएसआई साकेस कुमार सिंह की टीम पटना भेजी गयी। जहां से लूट में शामिल अभिमन्यु कुमार पिता चंद्रसेन प्रसाद साकिन महुली, थाना मुफस्सिल जिला भोजपुर एवं अर्जुन कुमार पिता रमेश प्रसाद यादव साकिन खैरा कोसकापुर थाना नसतगंज जिला अररिया को कार के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दोनों लुटेरों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


टिप्पणियाँ