कबाड़खाना से चोरी का सामान बरामद, तीन चोर हुए गिरफ्तार
कबाड़खाना से चोरी का सामान बरामद, तीन चोर हुए गिरफ्तार।
सदर थाना पुलिस ने नौ अगस्त को पुलिस एकेडमी हजारीबाग में घटी चोरी की घटना के बाद दर्ज किए गए कांड संख्या 333/22 का उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में तीन लोग चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गए है। जिनमें हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस रोड निवासी सरफराज कुरैशी, पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी ताेहिदूर शेख और हजारीबाग सरदार चौक निवासी मोहम्मद फैजान शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर पुलिस एकेडमी से चोरी गए सामग्री को भी बरामद कर लिया है। बताया गया कि सदर थाना पुलिस व बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने पहले कांग्रेस ऑफिस रोड निवासी सरफराज कुरैशी को पकड़ा। उसके निशानदेही पर हुरहुरू मे एक कबाड़ी की दुकान में छापेमारी की गई। जहां चोरी के दो आरोपी पकड़े गए। इसमें तोहिदूर शेख और मोहम्मद फैजान है। तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि नौ अगस्त को रांची पटना रोड स्थित पुलिस एकेडमी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उनके पास से पुलिस एकेडमी से चोरी किया गया बैटरी,लोहा एवं एल्मुमिनियम के पाइप और पर्दा जैसे अन्य स्क्रैप बरामद किए गए हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें