दुर्गा पूजा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए और एनएसए के तहत कार्रवाई।

दुर्गा पूजा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए और एनएसए के तहत कार्रवाई। 

एसपी मनोज रतन चोथे ने दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने एहतियात बरतने का निर्देश दिया है।

एसपी मनोज रतन चोथे ने दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। साथ सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सीसीए लगाने की अनुशंसा करने की बात कही। मंगलवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में थानावार अपराध समीक्षा की। उन्होंने सभी थाना प्रभारी से दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। पूजा पंडालों को लेकर सरकार के जारी दिशानिर्देश के पालन करने का निर्देश दिया। राज्य एवं देश के दूसरे हिस्से में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को देखते हुए ऐसा दुस्साहस करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने सोशल मीडिया पर सभी थाना प्रभारी को नजर रखने को कहा। कहा कि थाना स्तर पर अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया ग्रुप पर चिह्नित करते कार्रवाई करने से वह पीछे नहीं रहे।
 
इश्तेहार एवं कुर्की-जब्ती जैसे मामले पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

एसपी ने अगस्त माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा करते अनुसंधान में तेजी लाते त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की-जब्ती जैसे मामले पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सिविल कोर्ट के सुरक्षा की नियमित समीक्षा करते इससे संबंधित सभी मानकों को पूर्ण करने निर्देशित किया। नशा तस्करों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाने की बात कही। खासकर शराब की तस्करी रोकने का निर्देश दिया। अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। नशाखोरी के पदार्थ खरीद बिक्री करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। वैसे गिरोहों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई करने की बात कही।

महिला प्रताड़ना एवं हिंसा व अन्य मामलों का निष्पादन 60 दिनों में करें

महिला प्रताड़ना एवं हिंसा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडों में अविलंब कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर वैसे कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए और एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

टिप्पणियाँ