बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर 99 हजार रुपया की निकासी।

नया ताजा मामला: बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर 99 हजार रुपया की निकासी। 


जिले में साइबर अपराधी नए नए हथकंडे अपनाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। नया ताजा मामला प्रिंट अखबार से जुड़े विज्ञापन प्रतिनिधि संतोष कुमार रजक का सामने आया है। साइबर अपराधियों ने उसके इंडियन बैंक के बचत खाते से 99,998 रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित ने बताया कि सोमवार को 4:30 बजे उसके पास 7366063399 व्हाट्सएप नंबर से फोन आया कि आपका बिजली बिल अप टू डेट नहीं है। बिजली बिल को अपडेट कर ले। नहीं तो रात को बिजली काट दी जाएगी। कुछ देर बाद फिर 8276966924 से फोन आया कि बिजली बिल अप टू डेट करने के लिए एक लिंक भेजा जा रहा है। आप उसे क्लिक कर दें। बिजली बिल अप टू डेट हो जाएगा। संतोष कुमार रजक साइबर अपराधियों के झांसे में आ गया और उसने भेजे गए उस लिंक पर क्लिक कर दिया। उसके बाद इंडियन बैंक के उसके खाते से पहले 60000 फिर छह हजार पांच बार सहित कुल 99,998 रुपये की निकासी कर ली।

अचानक बैंक से आधे घंटे के अंदर निकासी के मैसेज आने लगे तो पीड़ित ने आनन-फानन बैंक प्रबंधक को इसकी सूचना दी। उसने बैंक खाते उसे निकासी पर रोक लगाने का आग्रह किया। बैंक प्रबंधक ने निकासी पर रोक लगाते हुए पीड़ित को सदर थाना मे शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर साइबर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।


टिप्पणियाँ