उग्रवादियों पर योजनाबद्ध चौतरफा हमला हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र में बालू घाटों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले, टीपीसी के 4 उग्रवादी गिरफ्तार

उग्रवादियों पर योजनाबद्ध चौतरफा हमला

हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र में बालू घाटों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले, टीपीसी के 4 उग्रवादी गिरफ्तार, 3 देसी हथियार और 18 कारतूस बरामद

केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंडू गांव में 


केरेडारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुंडू गांव से शुक्रवार को दो बजे टीपीसी के चार उग्रवादी को कई सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। थाना प्रभारी नायल गोड़बिन केरकेट्टा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित टीपीसी संगठन के एरिया कमांडर दिनेश जी उर्फ रवि के दस्ता के कुछ सदस्य केरेडारी थानान्तर्गत ग्राम बुंडू में छिपा हुआ है। जिसका सत्यापन करने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव, पुलिस उपाधीक्षक, सीसीआर हजारीबाग, सीआरपीएफ बी-22 के सहायक समादेष्टा तथा थाना प्रभारी, बड़कागांव, करेडारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान ग्राम बुंडू से प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे बुंडू गांव निवासी ललित करमाली के पुत्र संजय कुमार करमाली, किशोर करमाली के पुत्र पंकज कुमार करमाली, टोटुवा तुरी के पुत्र सूरज कुमार तुरी, वही जिला चतरा,थाना पिपरवार के गांव तरवा अगर टोला के महेंद्र दास के पुत्र प्रभात कुमार राम शामिल है। गिरफ्तार उग्रवादियों पर आरोप है कि 29.07.22 को पुलिस के उपर हुई फाइरिंग की घटना, बड़कागांव के तलवार में बालूघाट में फायरिंग की घटना सहित कई आरोप है। इन उग्रवादियों के पास से किया गया बरामद सामान 315 बोर का दो देशी कट्टा, 7.62 का एक पिस्टल, 7.62 का एक गोली, 315 बोर का 17 जिंदा गोली, दो मोटरसाईकिल, पांच पीस मोबाईल सहित गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कर जेल भेजा गया। उक्त जानकारी हजारीबाग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया।

टिप्पणियाँ