पकरी बरवाडीह से 297 रैक कोयला भेज बनाया कीर्तिमान: परियोजना प्रमुख।

पकरी बरवाडीह से 297 रैक कोयला भेज बनाया कीर्तिमान: परियोजना प्रमुख। 


एनटीपीसी पकरी बरवाडीह परियोजना प्रमुख महाप्रबंधक शिवम श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि देश एवं प्रदेश के ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 2022-23 में पकरी बरवाडीह को 16 एमटी कोयला प्रोडक्शन का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें वर्तमान में 5.13 एमटी प्रोडक्शन किया जा चुका है। इस वर्ष बानादाग रेलवे साइडिंग से 10000वें रैंक एक अगस्त को रवाना किया गया था। जुलाई माह में 1.14 मिलियन मिट्रिक टन कोयला 297 रैक से भेज कर एक कीर्तिमान हासिल किया गया था। पकरी बरवाडीह कोयला परियोजना से 21 परियोजना चलाए जा रहे हैं। खनन क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एनटीपीसी के कुशल चिकित्सकों की ओर से आरोग्यम अस्पताल की चिकित्सा विशेषज्ञों की सहायता से समय-समय पर कैंप लगाकर हृदय रोग, बाल रोग, महिला रोग, दंत चिकित्सक, जनरल फिजिशियन एवं जनरल सर्जन की देखरेख में नि: शुल्क दवाई एवं इलाज आम ग्रामीणों की जाती है। शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर एनटीपीसी आईटीआई के माध्यम से विद्यार्थियों को इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं वेल्डर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों की कोर्स पूरा होने के बाद कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें मारुति सुजुकी, टीवीएस और पाईजो जैसे कंपनियों में बच्चे रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। झारखंड के 252 आईटीआई में पकरी बरवाडीह की मैती आईटीआई 7वें स्थान पर है। पहले स्थान पर लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पिछले साल 1.5 लाख पौधे एवं इस वर्ष अब तक 60 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।



टिप्पणियाँ