नवरात्रि पर डांडिया और गरबा का नि: शुल्क प्रशिक्षण। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि यह प्रशिक्षण 25 सितंबर तक चलेगा।
नवरात्रि पर डांडिया और गरबा का नि: शुल्क प्रशिक्षण।
आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि यह प्रशिक्षण 25 सितंबर तक चलेगा।
सही तरीके से डांडिया और गरबा सीखने वालों की चाहत अब जल्द ही पूरी हो सकती है। दरअसल आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मटवारी स्थित सिटी कैंपस में डांडिया एवं गरबा का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण की शुरुआत बीते सोमवार से की गई। 13 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण के बाद इसे लेकर एक भव्य आयोजन भी कराया जाएगा। जिसमें बेहतर प्रस्तुति देने वाले को विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने दी। डॉ गोविंद ने बताया कि यह प्रशिक्षण 25 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के म्यूजिक की सहायक प्राध्यापिका एवं प्रशिक्षक कुमारी सीमा प्रशिक्षण दे रही हैं। यह प्रशिक्षण दो घंटे का होगा, जो शाम तीन से पांच बजे तक चलेगा। वहीं प्रशिक्षक कुमारी सीमा ने कहा कि पंजीकृत महिलाएं, छात्र-छात्राएं एवं विद्यार्थियों को दो ताली, तीन ताली, रास डांडिया एवं गरबा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के मौके पर डांडिया और गरबा का एक अलग ही महत्व होता है। इच्छुक महिलाएं तथा छात्राएं विश्वविद्यालय कार्यालय में आकर नि: शुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें