2 दिनों तक राज्य में बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका को लेकर अलर्ट

2 दिनों तक राज्य में बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका को लेकर अलर्ट 

झारखंड में गुरुवार को भी अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। 


वर्षापात और वज्रपात लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, बिजली के खंभों से दूर रहने और पेड़ के नीचे ना खड़े होने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में अगले 48 घंटों तक बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम ठंडा बना रहेगा और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। इस दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। विभाग के द्वारा अपील की गई है कि लोग बिजली के खंभों और पेड़ से दूर रहें। 

बता दें कि बुधवार को भी राजधानी रांची समेत राज्य के ज्यादातर इलाकों में रुक रुक कर बारिश होती रही। जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। झारखंड में इस बार सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। जिसमें मानसून में 644.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि 873.8 मिमी बारिश की उम्मीद जताई गई थी। इस बार राज्य में 26 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। 

हालांकि बारिश कम होने के कारण किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कई इलाकों में सूखे के भी हालात पैदा हो गए थे। राज्य में कम बारिश के कारण 145 प्रखंडों में सुखाड़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसके अलावा 98 प्रखंडों में आंशिक सुखाड़ के हालात हैं।

टिप्पणियाँ