पुलिस कार्रवाई : 15 लाख का इनामी टीपीसी का रीजनल कमांडर गिरफ्तार।
पुलिस कार्रवाई : 15 लाख का इनामी टीपीसी का रीजनल कमांडर गिरफ्तार।
हजारीबाग पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। एसपी मनोज रतन चौथे के मॉनिटरिंग में पिछले 1 सप्ताह से जारी ऑपरेशन के दौरान टीपीसी का रीजनल कमांडर दिनेश उरांव को गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना है। बताया जाता है कि वह 1500000 का इनामी है। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। लेकिन विश्वस्त सूत्रों से खबर है कि इसकी गिरफ्तारी के साथ -साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। वही नक्सली सामग्री लेवी रसीद वगैरह बरामद कर लिए जाने की खबर है। बताया जाता है कि उसके पास से बरामद कुछ दस्तावेज से कई सफेदपोश की भी पोल खुलेगी कि टीपीसी को कहां -कहां से खाद पानी मिलता रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद भी उसके दस्ता के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है। साथ ही उसकी निशानदेही पर कई ठिकानों पर अलग-अलग पुलिस टीम छापामारी कर रही है। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक वह केरेडारी टंडवा और पिपरवार, खलारी, हेंदेगीर बार्डर क्षेत्र के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है।
वह अपने दस्ता के साथ इलाका में विचरण कर रहा था। किसी घटना और लेवी वसूली की योजना थी। इसकी जानकारी हजारीबाग पुलिस को लगी। एसपी चौथे ने एक गोपनीय टीम गठित किया। अपने मॉनिटरिंग में टीम को यह जिम्मेदारी सौंपी। जिसे टीम ने बखूबी अंजाम दिया। हजारीबाग के वर्तमान एसपी मनोज रतन चौथे के खाते में योगदान देने के 1 सप्ताह के भीतर 25 लाख का इनामी नक्सली प्रदुमन शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद यह दूसरी बड़ी सफलता बताई जा रही है। एसपी मनोज रतन चाैथे ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें