विज्ञान मंथन परीक्षा के लिए 15 अक्तूबर तक भरें फॉर्म। इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति 2000 प्रति माह एक वर्ष तक दी जाएगी।
विज्ञान मंथन परीक्षा के लिए 15 अक्तूबर तक भरें फॉर्म
एनसीईआरटी और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है।
इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति 2000 प्रति माह एक वर्ष तक दी जाएगी।
एनसीईआरटी और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है। यह परीक्षा हिंदी समेत 11 भारतीय भाषाओं एवं अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगी। परीक्षा 27 एवं 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे के बीच आयोजित होगी। इसका समय 90 मिनट निर्धारित है। इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति 2000 प्रति माह एक वर्ष तक दी जाएगी।
साथ ही किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला या शोध संस्थान जैसे इसरो, सीएसआइआर, डीआरडीओ में एक से तीन सप्ताह तक का प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। राज्य समन्वयक सह डीएवी स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा है कि विज्ञान मंथन परीक्षा में छात्र-छात्राओं की अधिकाधिक प्रतिभागिता के लिए बच्चों को उत्साहित करें। उनहोंने कहा है कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन एक ऐसा मंच है जो छात्रों में विज्ञान अभिरुचि के विस्तार के लिए कार्य करता है। यह परीक्षा भारतीय विज्ञान की विरासत के बारे में प्राचीन से वर्तमान काल तक विस्तार से जानने के लिए और उन महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर उन्हीं की तरह बनने के लिए एक मंच है।
एनसीआरटी से पूछे जाते हैं प्रश्न
इस परीक्षा के पाठ्यक्रम में 50 प्रतिशत संबधित कक्षा की एनसीईआरटी (गणित व विज्ञान) पाठ्य पुस्तक से तथा 40 प्रतिशत स्वदेशी विज्ञान (भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान के प्रति योगदान सर सीवी रमण का जीवन परिचय, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और विज्ञान से, पाठ्य सामग्री भी ऑनलाइन बेबसाइट पर उपलब्ध) एवं 10 प्रतिशत तार्किक योग्यता के प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा 27 से 30 नवंबर को होगी। प्रतिभागी अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा दे सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में विभिन्न स्तर पर दायित्व निर्वहन कर रहे समन्वयक के लिए भी एनसीईआरटी एवं विज्ञान प्रसार एवं विज्ञान भारती की तरफ से मोमेंटो तथा प्रमाणपत्र प्रदान दिया जायेगा।
फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें 👇
खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करें 👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें