केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू गांव में अपने पति की हत्या के आरोप में स्थानीय थाना कांड संख्या 134,धारा 302 के तहत गुरुवार को पत्नी को हजारीबाग जेल भेजा गया।

केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू गांव में अपने पति की हत्या के आरोप में स्थानीय थाना कांड संख्या 134,धारा 302 के तहत गुरुवार को पत्नी को हजारीबाग जेल भेजा गया।

पति की हत्या के आरोप में पत्नी को जेल। 

केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू गांव में अपने पति की हत्या के आरोप में स्थानीय थाना कांड संख्या 134,धारा 302 के तहत गुरुवार को पत्नी को हजारीबाग जेल भेजा गया। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के मनातू गांव निवासी नादो करमाली के 36 वर्षीय पुत्र जागेश्वर करमाली उर्फ डैविट को बीती रात्रि को पत्नी सौबतीय देवी ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए फांसी के फंदे से लटका दी थी। मृतक के भाई विकास करमाली ने अपनी भाभी सौबतीय देवी पर भाई की हत्या करने को लेकर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था। स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। इस दौरान पति की हत्या कबूल की। हत्या करने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया।

टिप्पणियाँ