पशुओं की तस्करी: डिस्ट्रिक चौक से पिकअप वैन पर लदे 13 मवेशी जब्त, चालक और मालिक पर केस।

पशुओं की तस्करी: डिस्ट्रिक चौक से पिकअप वैन पर लदे 13 मवेशी जब्त, चालक और मालिक पर केस। 


बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में पशुओं की तस्करी की जा रही है। तस्कर इतने अमानवीय है कि पशुओं को एक के ऊपर एक बोरे की तरह लाद कर कसाई खाने भेज रहे थे। बिहार के गया स्थित डोभी से पशुओं को लाए जाने की खबर पर सदर थाना की पुलिस ने ऐसे ही एक पिकअप वाहन संख्या जेएच 10 बीजे-1416 को पकड़ा है। जिसमें चार की जगह 13 प्रतिबंधित मवेशियों को लादकर लाया जा रहा था। डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक से पीछा कर सरदार चौक के पास वाहन को सुबह चार बजे पकड़ा गया। हालांकि इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई में चालक और उप चालक मौके से फरार हो गए। सभी मवेशियों को पिंजरापोल गोशाला भेजा गया है। पुलिस ने इस संबंध में वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। सदर पुलिस की एक सप्ताह में यह दूसरी सफलता है। सदर थाना के बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने 8 सितंबर को एक पिकअप वाहन में लगे 24 मवेशियों की जान बचाई थी।

सदर थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना थी कि 2:00 बजे रात को मवेशी लदा वाहन गुजरने वाला है डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक पर एएसआई नसीम अख्तर सिद्दीकी की टीम को लगाया गया। जहां वाहन 4:00 बजे भोर में पहुंचा। पुलिस को देख कर वाहन को चालक तेजी से भगाने लगा। जिसका पीछा कर सरदार चौक के पास मवेशी लदा वाहन को तो पकड़ लिया गया लेकिन चालक उपचालक भागने में सफल रहे।

टिप्पणियाँ