करीब 10 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद हजारीबाग से किसी खिलाड़ी का झारखंड स्टेट टीम में चयन होने से एचडीसीए परिवार हैं हर्षित

हर्ष की बात: एचडीसीए के क्रिकेटर अमित कुमार यादव का झारखंड अंडर-19 स्टेट टीम में हुआ चयन

करीब 10 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद हजारीबाग से किसी खिलाड़ी का झारखंड स्टेट टीम में चयन होने से एचडीसीए परिवार हैं हर्षित


एचडीसीए के अध्यक्ष विधायक मनीष जायसवाल और सचिव सहित अन्य लोगों ने क्रिकेट किट भेंटकर अमित कुमार यादव को किया सम्मानित

क्रिकेट में हजारीबाग के युवा बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए जरूरी सुविधा और माहौल बनाने में निरंतर जुटा है एचडीसीए- मनीष जायसवाल


अमित तेज गेंदबाज हैं और हर मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं- संजय सिंह


हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) के साथ हजारीबाग जिला वासियों और खेलप्रेमियों के लिए बेहद हर्ष की बात है की एचडीसीए के अमित कुमार यादव का चयन झारखंड अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टीम में हुआ है। अमित कुमार यादव एक तेज गेंदबाज हैं। अमित हजारीबाग जिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व पिछले कई सालों से अंडर-19 और सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। पिछले साल अमित हजारीबाग अंडर-19 टीम के कप्तान और सीनियर टीम के खिलाड़ी के रूप में हजारीबाग का प्रतिनिधित्व किए थे जिसमें उन्होंने 7 मैच खेलकर 28 विकेट लिया था। इनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ही इनका चयन अंडर-19 स्टेट कैंप के लिए हुआ। जिसमें संपूर्ण झारखंड प्रदेश से कुल 150 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। कुछ दिनों के कैंप और चैन मैच के बाद फाइनल 15 खिलाड़ी का टीम बना जिसमें हजारीबाग के अमित कुमार का भी चयन अंडर-19 झारखंड स्टेट टीम के लिए हुआ। यह जानकारी हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनीष जायसवाल और सचिव संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दी और क्रिकेटर अमित कुमार यादव के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। 

क्रिकेटर अमित कुमार यादव की उम्र महज़ 18 साल है और फिलवक्त बरही के अपने गांव श्रीनगर स्थित इंडियन एंथम स्कूल में 11 वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। इनके पिता रामधारी यादव जेसीबी के ऑपरेटर हैं वही मां सीता देवी गृहणी हैं। ये मूलतः हजारीबाग जिले के बरही के बरसौत स्थित ग्राम श्रीनगर के निवासी हैं। अमित तीन भाइयों में मंझले हैं। इनके बड़े भाई आर्मी में सेवारत हैं तो छोटा भाई दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। अमित कुमार यादव के अनुसार उनका बचपन से ही क्रिकेट के प्रति विशेष लगाव रहा है और गांव की गलियों में थेथर के डंडे से क्रिकेट खेलने के बाद जुगाड लकड़ी से बने बल्ले से और प्लास्टिक बॉल से क्रिकेट खेलने की शुरुआत की। क्रिकेट का जुनून ऐसा सवार होता गया कि दिनभर अपने गांव के ही हरैयाटांड़ मैदान में अपने चाचा, बड़े भाइयों और मित्रों संग क्रिकेट के धुन में रंगे रहने लगे। अमित के अनुसार उनके शुरुआती दिनों में अंकल कृष्णा यादव, गांव के ही पप्पू कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, उपेंद्र कुमार यादव, अरविंद कुमार, प्यारेलाल सहित अन्य लोगों के साथ खूब पसीना बहाया करते थे फिर बरही निवासी समाजसेवी सह एचडीसीए से जुड़े मन्नान वारसी के सहयोग से साल 2017 में हजारीबाग के एचडीसीए से जुड़े और पहली बार जिला स्तरीय टूर्नामेंट साल 2018 में खेला। इनके क्रिकेट के प्रशिक्षण में कोच मनोहर सिंह, रंजीत कुमार, बंटी तिवारी, मन्नान वारसी का सरहनीय योगदान रहा। अमित कुमार यादव अपने मेहनत, परिश्रम और अभ्यास को ओर बढ़ाते हुए क्रिकेट के क्षेत्र में मुकाम हासिल करते हुए देश के लिए खेलना चाहते हैं। 

इधर एचडीसीए के द्वारा मिशन हॉस्पिटल रोड़ स्थित संजय सिंह के आवासीय परिसर में क्रिकेट संघ से जुड़े लोगों ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी अमित कुमार यादव को बधाई दी और संघ की ओर से उन्हें एक क्रिकेट किट बैठ कर सम्मानित किया गया। मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि क्रिकेट में हजारीबाग के युवा बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए जरूरी सुविधा और माहौल बनाने एचडीसीए वर्षों से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि एचडीसीए के निरंतर प्रयास से वर्तमान समय में हजारीबाग में क्रिकेट का एक बेहतर माहौल बना है। वेल्स क्रिकेट ग्राउंड की तस्वीर बदली है। इसी बीच करीब एक दशक बाद हजारीबाग से किसी खिलाड़ी का अंडर-19 झारखंड टीम में चयन होना बड़ी बात है। निश्चित रूप से अमित के इस सफलता से अन्य खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे और अपनी प्रतिभा को निखारने के प्रयास में जुट कर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। एचडीसीए के सचिव संजय सिंह ने कहा कि अमित कुमार यादव तेज गेंदबाज है और हर मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन इसकी खासियत रही है। एचडीसीए वर्षों से जिस प्रयास में था उस दिशा में ना सिर्फ सकारात्मक पहल हुआ बल्कि सकारात्मक प्रतिफल भी प्राप्त हुआ। वेल्स क्रिकेट मैदान में बदलाव के साथ हजारीबाग के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों में उत्साह का संचार भी हुआ है जो निश्चित रूप से आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर दिखेगा। 

मौके पर विशेष रूप से क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, सचिव संजय सिंह संघ के राजेश तिवारी उर्फ़ बंटी, विकास चौधरी, सुमन कुमार लाल, अनिल अग्रवाल, रंजीत कुमार, सागर सरकार, विमलेश दुबे, जयप्रकाश, प्रभात रंजन, प्रवीण कुमार, राहुल जैन, सिद्धार्थ सिंह, सदर विधायक के विधानसभा प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। 

टिप्पणियाँ