शहर में दोहिया वाहनों के सीट पर चाकू से चीरा लगाकर किया जा रहा बर्बाद।

शहर में दोहिया वाहनों के सीट पर चाकू से चीरा लगाकर किया जा रहा बर्बाद


शहर में दुपहिया वाहनों के सीट पर चाकू से चीरा लगाकर उसे बर्बाद कर दिया जा रहा है। शुक्रवार को आधा दर्जन दो पहिया वाहनों के साथ ऐसी घटना हुई। जिससे दुपहिया वाहन चालक परेशान नजर आए। बिजली ऑफिस के लेखापाल प्रभांशु शेखर ने बताया कि एक युवक स्कूटी से शहर में घूम घूम कर दुपहिया वाहन के सीट को चीरा लगाकर बर्बाद किए चल रहा है। शुक्रवार को वह बच्चों को स्कूल पहुंचा कर दीपूगढ़ा गोलंबर चौक के पास अपने घर पहुंचे।

मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा कर अंदर चले गए। ऑफिस जाने के लिए घर से निकले तो दिखा कि उनके मोटरसाइकिल के सीट को चाकू से चीरा लगाकर बर्बाद कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से देखा तो पूरे वारदात की जानकारी मिल गई। एक युवक स्कूटी पर सवार होकर पहुंचता है और उन मोटरसाइकिल के सीट पर वह चीरा लगा देता है। स्कूटी का नंबर प्लेट नहीं है। साथ में स्कूटी सवार हेलमेट पहने हुए है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को झील के पास उस बदमाश ने कई मोटरसाइकिल के सीट मे चीरा लगाकर फरार हो गया। इस बाबत पुलिस पदाधिकारियों बताया कि ऐसी लिखित शिकायत अब तक नहीं मिली है। बावजूद नजर रखी जा रही है। जो बदमाश ऐसी घटना को अंजाम दे रहा है बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।

टिप्पणियाँ