बंदोबस्त कार्यालय में अमीनों की गड़बड़ी पकड़ी तो पत्रकार के साथ कर दी मारपीट।

बंदोबस्त कार्यालय में अमीनों की गड़बड़ी पकड़ी तो पत्रकार के साथ कर दी मारपीट। 

  

बंदोबस्त कार्यालय में झारखंड जागरण अखबार के संवाददाता सचिन खंडेलवाल के साथ शुक्रवार शाम में दस पंद्रह कथित कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। घटना की जानकारी मिलते हीं शहर के भारी संख्या में पत्रकारों की भीड़ लग गई। बंदोबस्त पदाधिकारी महेश संथालिया से घटना की शिकायत की। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज देखा गया। जहां घटना की पुष्टि हुई। मामले पर कार्रवाई की मांग पर पत्रकार अड़े हैं।  इसकी सूचना जैसे ही लोहसिंघना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। फिर दोनों पक्ष को थाना बुलाया। सभी थाना पहुंचे हैं। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में बताया गया कि तस्दीक और खाना पूर्ति के नाम पर वसूली, दैनिक कर्मियों के हाथों में न्यायालय का काम सौंपना, जीएम प्लॉट को बदल कर निजी लोगों के नाम से खाता खोलने को लेकर बंदोबस्त कार्यालय हमेशा सुर्खियों में रहा है। झारखंड सरकार राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के निदेशालय में चल रहे मामला में बने प्रतिवादी की मौजूदगी में गुरुवार को रात्रि 8:00 बजे बंदोबस्त कार्यालय का रेकॉर्ड रूम खोलकर दस्तावेजों का उलटफेर करने का मामला प्रकाश में आया। बंदोबस्त पदाधिकारी हजारीबाग के नियुक्ति आदेश ज्ञापन 871 दिनांक 16 नवंबर 2017 को उनके निर्गत की तिथि के प्रभाव से रद्द किए जाने पर 9 अमीनों को सेवा निरस्त किया गया। उसमे मनोज प्रसाद, लालकेशर महतो, दीपक कुमार यादव, अनिल कुमार, प्रभु राणा, शंकर दयाल यादव, बीरेंद्र राणा, महेंद्र राणा, मनीष कुमार यादव का नाम शामिल था। इसलिए रात्रि को कार्यालय खोलकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ प्रतिवादियों को बैठा कर कार्यालय की गोपनीयता को भी भंग कर रहे थे। बंदोबस्त कार्यालय में अधिकारियों ने निरस्त प्रारूप को को मुंशिफ, सर्वेयर और इंस्पेक्टर का पद दिलाने में लग गए। हाई कोर्ट का हवाला देते हुए रजिस्ट्रेशन नंबर 5427/21 के आलोक में दीपक कुमार यादव, मनोज प्रसाद, प्रभु राणा, महेंद्र राणा, शंकर दयाल यादव और मनीष कुमार यादव को पद बदलकर नियुक्ति दिलाने में सरकार और विभाग के आदेशों को छुपा कर नियमों का उल्लंघन करने में लगे हुए थे। रात्रि को मौके पर उक्त पत्रकार पहुंच गए। इसी मामले में जब दूसरे दिन शुक्रवार को जानकारी लेने पत्रकार सचिन खंडेलवाल पुनः पहुंचे तो उनके साथ मारपीट हुई। बंदोबस्त पदाधिकारी महेश संथालिया ने कहा की नियुक्ति का मामला कोर्ट में चल रहा है और 8 अगस्त को प्रस्तुत होने का समय है उसी को लेकर समय के अभाव में बड़ा बाबू के नेतृत्व में रात्रि को काम किया जा रहा था। मारपीट की घटना में पड़ताल की जा रही है।

टिप्पणियाँ