हजारीबाग जिले में मंगलवार को एक साथ छह कारोबारियों के घर और उनके प्रतिष्ठानों में सेंट्रल आइटी की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
हजारीबाग जिले में मंगलवार को एक साथ छह कारोबारियों के घर और उनके प्रतिष्ठानों में सेंट्रल आइटी की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
हजारीबाग जिले में 16 अगस्त मंगलवार को एक साथ छह कारोबारियों के घर और उनके प्रतिष्ठानों में सेंट्रल आइटी की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। शहर के मेन रोड स्थित मल्टीप्लेक्स इंद्रलोक के संचालक राजेंद्र गुप्ता के खजांची तालाब स्थित आवास, सुरेश भंडारा के देवांगना चौक स्थित भंडारा पार्क, चौपारण के एक स्कूल के मैनेजर आराफात हसन, विष्णुगढ़ के कोयला कारोबारी तथा पेलावल की मिल्लत कॉलोनी के इजहार अंसारी के आवास पर सेंट्रल आइटी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी था।
पहले दिन कारोबारी राजेंद्र साव के आवास से बड़ी मात्रा में रुपए बरामद होने की सूचना है। हालांकि टीम ने समाचार भेजे जाने तक बरामदगी की सूचना सार्वजनिक करने से इंकार किया है। वैसे सेंट्रल आइटी ने नोट गिनने की दो मशीने मंगवायी थी। सुबह छह बजे सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। सूचना के अनुसार घर का ग्रिल खुलवाकर आइटी अधिकारी अंदर प्रवेश किए। इस दौरान मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार किया। बाद में शाम में टीम में शामिल एक अधिकारी ने खबर की पुष्टि की। बताया कि सेंट्रल आइटी की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। हजारीबाग में पिछले तीन दिनों से टीम के लोग ठहरे हुए थे। मंगलवार को पहले दिन सर्वे का काम शुरू हुआ। आगे तीन दिन और सर्च ऑपरेशन किया जाएगा।
इधर, देवांगना चौक के भंडारा पार्क में भी आइटी का ऑपरेशन दिन 11 बजे से जारी था। मेन गेट बंद था। वहीं, पबरा रोड निवासी आराफात हसन के घर भी आइटी सर्वे जारी था। यहां सुबह 5.36 से सर्च ऑपरेशन जारी है।
गोपनीय रखा गया था सर्वे का कार्य
हजारीबाग में कारोबारी के घर सर्च ऑपरेशन की खबर को इतना गोपनीय रखा गया था कि स्थानीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं मिली। हजारीबाग में इनकम टैक्स डिपाटमेंट को सूचना नहीं थी। रांची में भी सूचना नहीं थी। लोग परेशान रहे कि सर्च अभियान में पहुंचे अधिकारी ईडी से जुड़े हैं या आइटी विभाग से।
बंगाल कनेक्शन की चर्चा
हजारीबाग में सुबह पांच बजे से बंगाल की चार इनोवा और धनबाद की दो एसयूवी को खजांची तालाब रोड में देखा गया था। उस समय लोग समझ नहीं सके कि क्या होने वाला है। जब ऑपरेशन शुरू होने की सूचना सार्वजनिक हुई, तो इसके बाद लोगों ने इसका बंगाल कनेक्शन तलाशना शुरू किया। सूत्र इसे बंगाल में झारखंड के विधायकों से जोड़ कर भी देख रहे हैं।
खबरों से जुड़े रहने के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो 👇
ख़बर भेजने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेजें 👇

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें