साइबर ठगी का मामला : सीआरपीएफ जवान बन दुकानदार से 35 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी

साइबर ठगी का मामला : सीआरपीएफ जवान बन दुकानदार से 35 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी

  

फौजी बन कर चरही के दुकानदार से 35 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड। अपने आप को सीआरपीएफ का जवान बताने वाला जगदेव सिंह एवं अभिषेक गुप्ता ने चरही के दीपक एल्युमीनियम नामक दुकानदार दीपक के छोटे भाई विनय कुमार को फोन किया और 14 गेट का ऑर्डर 48 हजार 500 में तय किया। उक्त कथित फौजी ने दुकानदार के गूगल पे पर 2 रुपया भेजा और कहा कि कभी फौजी से पेमेंट नहीं लिए हो क्या ? दुकानदार ने जवाब दिया कि नही। पुनः फ्रॉड ने कहा कि मैं तुम्हारे वाट्सअप नंबर पर लिंक भेज रहा हूँ, तुम हमारे द्वारा बताए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करो , तुम्हारे एकाउंट में पैसा चला जाएगा। 

उक्त फ्रॉड ने दुकानदार का विश्वास जितने के लिए उसे वाट्सअप के जरिए वीडियो कॉलिंग की और वह फ्रॉड फौजी की वर्दी में दिख रहा था। कहा विश्वास नहीं तो तुम मेरा ऑर्डर कैंसिल करो मैं दूसरे दुकानदार को यह ऑर्डर दे दूंगा। दुकानदार उसके झांसे में आ गया और उसके द्वारा भेजे गए लिंक पर उसके द्वारा बताए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करता गया और दुकानदार के खाते से 35 हजार आने के बजाए फ्रॉड के खाते में चले गए। दुकानदार ने कई बार उसको फोन लगाया लेकिन उसका फोन नहीं लगा। एक बार दुकानदार से फ्रॉड की फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि तुम पुलिस में कंप्लेन मत करना नहीं तो हम जान दे देंगे और तुमको और तुम्हारे पूरे परिवार को फंसा देंगे। अगर तुम्हें पैसा वापस लेना है तो हजारीबाग हवाई अड्डा अकेले आ जाओ तुम्हें पैसा लौटा देंगे। दुकानदार डर से उसके बताए गए जगह पर नहीं गया। दुकानदार ने अपने स्तर से कई लोगों से इस बाबत सलाह ली। अंत में वह 2 अगस्त को चरही थाना में इस संबंध में लिखित रूप से कंप्लेन दिया है। यह घटना 26 जुलाई की है। और जगदेव सिंह नामक फ्रॉड ने 09836876028 से और फ्रॉड अभिषेक गुप्ता ने 07052841369 से दुकानदार विनय कुमार को 7870055142 और 8210104849 पर कॉल कर और ऑनलाइन लिंक भेज कर ठगी की है। 

टिप्पणियाँ