सीआरपीएफ बी/154 निमियाघाट सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार की टीम के जवानों का किया गया विदाई समारोह, साथ ही डेढ़ महीने मे हजारीबाग में 550 पौधे लगाएं।

सीआरपीएफ बी/154 निमियाघाट सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार की टीम के जवानों का किया गया विदाई समारोह, साथ ही 2 महीने मे हजारीबाग में 550 पौंधे लगाया।

सीआरपीएफ B/154 बटालियन के सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने हमारे रिपोर्टर को इंटरव्यू दे कर 2 महीने के हजारीबाग का सफ़र कैसा रहा उसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की जो इस प्रकार है। 

मैं इंस्पेक्टर जितेंद्र और हमारी B/154 बटालियन की टीम को हजारीबाग में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डेढ़ महीने के लिए तैनात किया गया था। 

सबसे पहले हमारी टीम को बड़ा बाज़ार ओपी के खजांची तलाब के नज़दीक मनोकामना मंदिर के विवाह भवन में ठहराया गया। वहां पर हमने बकरीद के पर्व को सुनियोजित तरीके से सम्पन्न कराया। वहीं गायत्री मंदिर के प्रांगण में हमारी पूरी टीम को एक साथ "हवन" करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। खजांची तलाब के पास मंदिर में कुछ लोग, समाजसेवी सुबह में योगा करने आते थे। उन्होंने हमारी टीम से खजांची तलाब साफ़ करने का अनुरोध किया। हमारी टीम ने लगभग दो घंटे के अंदर उस तालाब को साफ कर दिया। वहां की जनता काम से प्रसन्न हो कर हमारे साथ ही सुबह में योगा करना शुरू कर दिया। 


उसके कुछ दिन बाद बड़कागांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हमारी टीम ने भूमि भर्जन की ड्यूटी को बखूबी पूरा किया। फिर चौपारण पुलिस स्टेशन के भगहर क्षेत्र में झारखंड बिहार सीमा पर लगभग सैकड़ों गैर कानूनी शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया तथा भारी मात्रा में विदेशी शराब को ज़ब्त भी किया गया।

दिनांक 9 अगस्त को मंडई कला मैदान में हमारी पूरी टीम ने मोहर्रम के छावमि मेला को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। दिनांक 10 अगस्त को छड़वा डेम मैदान में मोहर्रम के दसवीं के विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हमारी टीम की कार्यशैली, चौकन्ना, चौकस और पैनी नजर को हजारीबाग ज़िला प्रशासन द्वारा सराहाया गया और जनता ने साथ ही यहां के पूर्व मुखिया और समाजसेवी ने बताया कि इससे पहले आज तक यहां इतनी शांति से मोहर्रम का पर्व नहीं मनाया गया था। क्योंकि कोविड के वजह से दो साल बाद मोहर्रम के मेले में लाखों की भीड़ उमड़ी थी। जो हमारी B/154 टीम की काफ़ी बड़ी उपलब्धि थी। 

इसी अंतराल में हमारी टीम ने श्रावणी पूजा में बुढ़वा महादेव मंदिर में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया। 

27 जुलाई को हमारी टीम ने सीआरपीएफ की 84वीं वर्षगांठ पर हजारीबाग पुलिस लाइन और आस पास के क्षेत्र मे 550 वृक्ष लगा कर कार्यक्रम को सफ़ल बनाया।

भारत स्वच्छता मिशन के तहत हमने हजारीबाग पुलिस लाइन के आरक्षी स्कूल के खेल मैदान को साफ करके दिनांक 16 अगस्त को मैदान में तथा स्कूल प्रांगण में 100 पौंधे लगाकर B/154 बटालियन के कमांडेंट श्री अच्युता नंद जी द्वारा दिए निर्देश के अनुसार हमने इस वर्ष 850 पौधे  का वृक्षा रोपण कर अपने लक्ष्य को पूरा किया। सबसे बड़ी और अहम बात यहां की जनता का प्यार और भरोसा काफ़ी देखने को मिला।
 

फौजी के लिए समर्पण की भावना यहां की जनता में देखने को मिली।

आरक्षी विद्यालय के पास बी/154 बटालियन की टीम का विदाई समारोह आयोजन किया गया। इस आयोजन में सी/154 बटालियन की टीम को दोपहर का खाना, बुके, माला और मास्क देकर कर विदाई दी गई। विदाई समारोह का सारा इंतेजाम शांति समिती सदस्य सह समाजसेवी सैय्यद इम्तियाज हसन ऊर्फ विक्की ने किया। उन्होंने ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग में मेरे 25 साल के इस सामाजिक कार्य में कभी भी हजारीबाग में इतनी नेक दिल और साहसी सीआरपीएफ की टीम नहीं आई। हजारीबाग में जब भी कोई बड़ा पर्व हो तो मैं उपायुक्त को आग्रह कर इस टीम को जरूर हजारीबाग बुलाऊंगा। इस मौके पर हजारीबाग के जमीतुल ओलैमा के अध्यक्ष मौलाना कफील ने कार्यक्रम का संचालन एवं समापन किया। मौके पर समाजसेवी असरफ, कमाल खान, अशोक राणा, काशिफ अदीब, धीरज कुमार, सोहैल किरमानी, दीपक कुमार उपस्थित थे। 

खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें👇


खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करें👇


The Voice of Hazaribagh से व्हाट्सएप में चैट कर अपनी क्षेत्र की समस्या भेजें 👇


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇




टिप्पणियाँ