कोविड़ काल में 02 वर्ष स्थगित रहने के बाद नए स्वरूप में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 का होने जा रहा है भव्य आगाज़।
कोविड़ काल में 02 वर्ष स्थगित रहने के बाद नए स्वरूप में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 का होने जा रहा है भव्य आगाज़।
टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता सदर विधायक मनीष जायसवाल ने 12 आकर्षक रंगों का नमो जर्सी और प्राइज सामग्री का किया लोकार्पण।
सदर विधायक द्वारा विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों में प्रखंडवार किया जाएगा टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, शामिल होंगे करीब 550 गांवों की 550 टीमों के 5 हज़ार से अधिक खिलाड़ी, सभी टीमों को नमो जर्सी और फुटबॉल दिया जाएगा।
सदर विधायक ने कहा महज पांच वर्षों में ही बेमिसाल ख्यातिप्राप्त हुयी यह है यह टूर्नामेंट, इस बार सदर विस क्षेत्र के बाहर इचाक में भी होगा आयोजन
----------------------------------------------------
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को अपने झंडा चौक स्थित विधायक कार्यालय सभागार में एक प्रेस- वार्ता का आयोजन कर कोविड काल के कारण लगातार दो वर्ष 2020 और 2021 स्थगित रहने के बाद एक नए अंदाज और स्वरूप में हजारीबाग में बेहद लोकप्रिय नमो फूटबाल टूर्नामेंट- 2022 की तैयारी लगभग पूरी कर लेने के उपरांत टूर्नामेंट के भव्य आगाज़ से पूर्व 12 आकर्षक रंगों के नमो जर्सी और पुरस्कार सामग्री का विधिवत भव्य लोकार्पण किया। नमो जर्सी में टूर्नामेंट का लोगो भी लगाया गया है इसके अतिरिक्त जर्सी की क्वॉलिटी बड़े स्पोर्ट्स ब्रांड के टी-शर्ट की गुणवत्ता का है और पुरस्कार सामग्री भी स्पेशल ऑर्डर पर बेहद ही खूबसूरत डिजाइन के साथ बनवाया गया है। टूर्नामेंट में शामिल होने वाले टीमों के लिए प्रति टीम एक एक फुटबॉल देने और आयोजन होने वाले मैदानों के लिए नेट उपलब्ध कराने की भी योजना है ।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की युवाओं के लिए खेल की महत्ता को देखते हुए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के खेल व खिलाड़ियों के उत्थान हेतु विधायक चुने जाने के उपरांत वर्ष 2016 में कटकमदाग प्रखंड से करीब तीन दर्जन टीमों से इस टूर्नामेंट का शुरुआत किया गया। जो महज साढ़े चार वर्षों में ही क्षेत्र में चर्चित और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट बन गया है। उन्होंने कहा की खेल से युवाओं में ना केवल शारीरिक शक्ति की ही वृद्धि होती है, बल्कि मानसिक शक्ति का भी विकास होता है। खेल से संकल्प की दृढ़ता, संगठन की क्षमता और अनुशासन-प्रियता बढती है साथ ही सजगता, सहनशीलता, सहयोग, साहस आदि गुणों का भी संचार भी होता है। उन्होंने कहा की नमो फूटबाल टूर्नामेंट- 2022 का आयोजन विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों में प्रखंडवार कराने की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र में खिलाड़ियों और खेल- प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। कटकमदाग प्रखंड में टूर्नामेंट को लेकर कई बार संचालन समिति की बैठक हो चुकी है। सदर, दारु और कटकमसांडी प्रखंड में भी कार्यकर्ताओं के बीच जल्द बैठक के माध्यम से संचालन समिति का गठन होगा। टूर्नामेंट को लेकर गाँव- गाँव में प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। विस क्षेत्र के सभी गांवों के टीमों को इस टूर्नामेंट से जोड़कर उन्हें प्रोत्साहन के उद्देश्य से आकर्षक नमो जर्सी सेट और एक- एक फूटबाल दिया जाएगा। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट की ख्याति को देखते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र के बाहर जिले के अन्य प्रखंडों से भी लगातार खेल प्रेमियों का आग्रह रहा है कि इसे सदर विधानसभा क्षेत्र के बाहर लेकर जाया जाए। खेल प्रेमियों के आग्रह पर इस वर्ष सदर विधानसभा क्षेत्र के अलावे इचाक प्रखंड में भी नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा ।
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 का भव्य आगाज आगामी 28 अगस्त को कटकमदाग मैदान से किया जाएगा। तत्पश्चात सदर, कटकमसांडी और दारु प्रखंड में भी प्रखंडवार आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के शुभारंभ और समापन के मौके पर कई दिग्गज और गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। टूर्नामेंट का आकर्षक मैदान का साज- सज्जा, आतिशबाजी, मैदान में तासों की तड़तडाहट, स्थानीय कलाकारों के पावों की थिरकन द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला और महिला टीम के बीच का रोमांचक मैच होगा। टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरुप एक सम्मानजनक नगद राशि के अलावे महानगरों से विशेष ऑर्डर पर मंगाए गए मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। उक्त टूर्नामेंट में सदर विधानसभा क्षेत्र के करीब 550 से अधिक टीमों के करीब 5 हज़ार से अधिक खिलाड़ियों का महाकुंभ होगा। टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिपाप्त रेफरी और उद्घोषक भी शामिल होंगे। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के अलावे सदर विधानसभा क्षेत्र में कई जगह पर अन्य नामों से भी विधायक मनीष जायसवाल के सहयोग से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है। इन टूर्नामेंट में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को भी नमो जर्सी और आकर्षक नमो ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा ।
मौके पर विशेष रूप से ये रहें मौजूद:-
नमो फुटबॉल टूर्नामेंट जर्सी और प्राइज विमोचन
हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, कोषाध्यक्ष विनोद भगत, कटकमदाग के जिप सदस्य जीतन राम, समाजसेवी नारायण गुप्ता, कटकमदाग के पूर्व प्रमुख अशोक यादव, अमनारी मुखिया कृष्णा राम, लुपुंग के पूर्व मुखिया दिलीप राम, कटकमदाग के विधायक प्रतिनिधि सुनील यादव, कटकमसांडी पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, कटकमसांडी पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, सदर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडेय, दारू भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, कटकमदाग भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, विधानसभा क्षेत्र के सह- विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मिकी, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार,कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, दारू विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, मत्स्य, गव्य और कल्याण विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि राजेश तिवारी उर्फ़ बंटी, नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष सोनी, जयप्रकाश, सदर विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सोशल मीडिया प्रतिनिधि अमित सिन्हा, कार्यालय प्रभारी विशेषांक वर्मा, कार्यालय कर्मी राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें