होली क्रॉस की छात्रा का राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन।

होली क्रॉस की छात्रा का राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन। 


हजारीबाग : होली क्रॉस स्कूल हजारीबाग की छात्रा अंशिका स्नेहिल का चयन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो आगामी माह दिल्ली में होगा । बता दें कि अंशिका ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था । अंशिका की इस सफलता पर होली क्रॉस स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर कृति किरण ने विद्यालय समारोह में उसे सम्मानित किया । प्रिंसिपल सिस्टर कृति किरण ने कहा कि इन सभी की मेहनत रंग लाई है । उन्होंने सभी विजेताओं - अंकित यादव सिल्वर मेडल , पंकज कुमार ब्रोंज मेडल को शुभकामनाएं दी । साथ ही आशा व्यक्त की आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराटे में यह विद्यालय का नाम रोशन करेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कराटे प्रशिक्षक प्रतिमा कुमारी एवं झारखंड प्रभारी शिहान उदय कुमार उपस्थित थे ।

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ