पुलिस बनकर बच्चे का अपहरण,पुलिस कर रही छानबीन

पुलिस बनकर बच्चे का अपहरण,पुलिस कर रही छानबीन। 


बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम कोनहरा कला से एक बच्चे का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत बच्चे की दादी असगरी खातून ने लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना को दिया है। आवेदन में उन्होंने लिखा है। मैं सपरिवार अपने घर में सो रहे थे। की गुरुवार रात्रि 1:30 बजे के लगभग एक सफेद रंग के स्कार्पियो से तीन लोग मेरे घर पहुंचे और बोलने लगे की मै पुलिस वाला हुं।दरवाजा खोलो, नहीं खोलने पर उन लोगों ने दिवार फांदकर मेरे ढ़ाई वर्षीय पोते अनस रजा को उठाकर अपने साथ ले गये। हो हल्ला करने के बाद जब तक आसपास के लोग जुटे। तब तक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए वो लोग भाग गये। पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है।

टिप्पणियाँ