नशा के सौदागरों के खिलाफ छेड़ी जंग, नशा मुक्त पेलावल बनाने में लोगों ने कसी कमर।

नशा के सौदागरों के खिलाफ छेड़ी जंग, नशा मुक्त पेलावल बनाने में लोगों ने कसी कमर। 

हजारीबाग : बात अफीम, ब्राउन शुगर की हो या फिर गांजा, प्रतिबंधित कफ सीरप की। सबसे अधिक सेवन पेलावल में होता है और तस्कर भी यहां शरण लेते है। समय समय पर पुलिस की होने वाली छापेमारी और पकड़े जाने वाले गिरोह इस बात की पुष्टि करते है। नशा के सौदागर और नशा खोरों की करतूत से पेलावल बदनाम हो रहा है, लोग बदनाम हो रहे है, परंतु अब आगे ऐसा नहीं होगा। बदनामी के इस दाग को धोने के लिए पुलिस और सामाजिक पहल पर नशा और नशाखोरों के खिलाफ लोग अब निर्णायक लड़ाई के पक्ष में आ गए है। संयुक्त रूप से पेलावल में सामाजिक पहल की गई है और ऐसे लोगों पर निगरानी के लिए समिति का भी गठन किया गया है। पहले चरण में नशा मुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है, लोग खुद हीं तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर रहे है। पेलावल में इस बदलाव की बयार का नेतृत्व अलफ़लाह कमेटी पगमिल करेगी। पूर्व जनप्रतिनिधि और वर्तमान के लोग भी सामने आए है। बकायदा नशा के खिलाफ अभियान चलाकर पांच तस्करों को हथियार सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया गया है।

 

गांव गांव शुरु हो रहा अभियान, अलफलाह कालोनी में बैठक

पेलावल और उससे लगे गांव क्षेत्र में नशा के खिलाफ जागरुकता अभियान प्रारंभ किया गया है। पूर्व और वर्तमान जन प्रतिनिधि सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे है। रविवार को इस कार्य में लगे लोगों का साथ अलफलाह कमेटी का भी मिला है। अलफलाह कालोनी पगमिल और उसके आसपास के मोहल्लों में प्रथम चरण में नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए एक बैठक की गई। अध्यक्षता की कमेटी के अध्यक्ष नमूद आलम खान ने की। लोटस टावर में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष बताया कि नशाखोरी कालोनी की समस्या बन गई है, शीघ्र ही इस पर कोई कठोर कदम नही उठाएं गए तो निकट भविष्य में यह बहुत बड़ी समस्या होगी। लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद सिंह भी शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में मस्जिद ए आयशा (डॉक्टर नसीम कालोनी) के इमाम मौलाना अब्दुल समद ने क़ुरान पाक के आयतों का अनुवाद बताकर नशाखोरी से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया।


संस्थापक सदस्य श्री अब्दुल कुद्दूस , सुल्तान उल हिंद मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल वाहिद मिस्बाही ने नशाखोरी में लिप्त बच्चों तथा उनके माता-पिता एवं अभिभावकों से मिलकर उनकी काउंसलिंग हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। वार्ड नंबर 21 के वार्ड पार्षद टिंकू खान ने सख्ती से पेश आने की वकालत की। कमेटी के सचिव शाहिद कमाल, ने कहा सभी मस्जिद के इमामों को भी इस अभियान का सहभागी बनाया जाए ताकि साप्ताहिक जुम्मा के तकरीर में लोगों को नशाखोरी के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जाए। बैठक में प्रतिबंधित दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर पर भी कार्रवाई का निर्णय लिया गया। बैठक में मुजाहिद हुसैन,समाजसेवी सबा करीम, ज़िया खान, तौक़ीर खान, सैयद मजहर हसन, सैयद आफताब आलम, मो. साजिद, पूर्व अध्यक्ष प्रो. सैयद मो. कैसर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ