जेएसएलपीएस के उद्यमिता विकास पखवाड़ा के दौरान आयोजित समारोह में अडरा संकुल पहुंचे सदर विधायक मनीष जयसवाल। संकुल परिसर में किया वृक्षारोपण और समूहों के बीच बांटा चेक
जेएसएलपीएस के उद्यमिता विकास पखवाड़ा के दौरान आयोजित समारोह में अडरा संकुल पहुंचे सदर विधायक मनीष जयसवाल
संकुल परिसर में किया वृक्षारोपण और समूहों के बीच बांटा चेक
महिलाएं किसी भी काम को आत्मीयता और अपनत्व के भाव से करती हैं इसी कारण तेजी से आगे बढ़ रही हैं मनीष जायसवाल
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा देश के आजादी के 75वें वर्षगांठ के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम उद्यमिता की अजेय आकांक्षाओं का उत्सव उद्यमिता विकास पखवाड़ा का आयोजन कटकमदाग प्रखंड स्थित सुल्ताना के पुराने पंचायत सभागार परिसर यानी अडरा आजीविका महिला संकुल संगठन के कार्यालय परिसर में किया गया। यह उद्यमिता विकास पकवाड़ा का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संपूर्ण भारत में एक साथ दीदियों में उद्योग और रोजगार से जोड़ने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। पखवाड़े की शुरुआत 1 जुलाई 2022 से हुई है जिस का समापन आगामी 15 जुलाई 2022 को होना है।
उद्यमिता विकास पखवाड़ा के क्रम में बुधवार को अडरा आजीविका महिला संकुल संगठन द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि कटकमदाग प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू सुल्ताना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नूरी अड़रा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय राम सहित अन्य लोग शामिल हुए और दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर सदर विधायक सहित अन्य अतिथियों का सखी मंडल की दीदियों ने पारंपरिक रीति रिवाज से आम्र पत्र और जल एवं अक्षत के साथ तिलक चंदन लगाकर एवं सामूहिक स्वागत गीत के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात मंच पर सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर और फूल माला पहनाकर अनोखे अंदाज में अभिनंदन किया गया। समारोह में आरएफ की राशि 2 लाख 55 हजार और सीआईएफ की राशि 12 लाख का चेक विभिन्न सखी मंडलों को सौंपा गया। समारोह के दौरान संकुल परिसर में दर्जनों फलदार पौधे भी अतिथियों के हाथों लगाया गया।
मौके पर सखी मंडल की दीदियों ने अडरा संकुल की वस्तु स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों को देते हुए बताया कि इस संकुल में 4 पंचायत के कुल 19 गांव की 4857 घर की दीदियां जुड़ी हुई है। जिसमें कुल 340 समूह है। दीदियों ने संकुल परिसर में बाउंड्री को असामजिक तत्वों से बचाने के लिए और ऊंचा कराने संकुल परिसर में शौचालय निर्माण कराने और विभिन्न बैंकों में प्रोसेसिंग चार्ज और जीएसटी माफ कराने की मांग विधायक मनीष जायसवाल से रखी।
जिसके उपरांत बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ को संबोधित करते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाएं जोड़कर ना सिर्फ सामाजिक जागरूकता ला रही हैं। बल्कि खुद भी स्वावलंबी बन रही हैं। उन्होंने कहा कि नारियों के मान सम्मान को बढ़ाएं बिना और उन्हें संगठित किए बिना देश की तरक्की नहीं हो सकती है। महिलाएं किसी भी काम को आत्मीयता और अपनत्व के भाव से करती हैं। और इसी का नतीजा है। की आज जेएसएलपीएस से जुड़कर महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और स्वावलंबी बनकर अपने परिवार और बाल बच्चों के भविष्य को संवार रही है। विधायक मनीष जायसवाल ने हर स्तर से दीदियों को सहयोग पहुंचाने की बात कही। कटकमदाग प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में रिस्क है और उद्यम चलाना भी रिस्की काम है। लेकिन जिस प्रकार अन्य क्षेत्रों में हम रिस्क लेते हैं उसी प्रकार आजीविका के लिए भी रिस्क लेने की जरूरत है तभी हम आगे बढ़ेंगे और अपनी जिम्मेदारी का इमानदारी पूर्वक निर्वहन कर उसके लाभ से लाभान्वित होते हुए अपने परिवार को ऊपर उठा सकेंगे। उन्होंने सरकार और प्रशासनिक स्तर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह में विशेष रूप से जेएसएलपीएस के बीपीएम राजकुमार, सीसी मुकेश कुमार, आईपीआरपी करुणा कुमारी, सीसी मुन्ना कुमार राणा, सीसी कटकमदाग रूपेश कुमार, डीईओ संजय कुमार, आईपीआरपी ज्योति कुमारी, सीसी अलका कुमारी, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, भाजयुमो कटकमदाग मंडल अध्यक्ष विजय गिरी, भाजपा कार्यकर्ता जगन्नाथ प्रजापति, सुरेंद्र गुप्ता, अभिषेक कुमार, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
Please Like & Share
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें