सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
इचाक में पिकअप वैन ने डिवाइडर में मारी टक्कर कई यात्री हुए गंभीर रूप से घायल
इचाक थाना क्षेत्र के एनएच 33 सिरसी गांव के पास हुई सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया घटना शनिवार दोपहर की है इस बाबत ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिक अप सवारी नंबर JH01BH 8605 हजारीबाग की ओर जा रही थी। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई घटना में यात्रियों को चोटे आई है। जिसमें तीन की हालत गंभीर देखते हुए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेजा गया। जबकि शेष घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराने के बाद छुट्टी दे दी गई। लोगों ने बताया कि चालक की लापरवाही से घटना घटी। इचाक पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है बाहर हाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घायल यात्री दरिया बरका गांव के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचकर उनकी देखभाल में जुटे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें