सड़क दुर्घटना के मृत आश्रितों को मुआवजा स्वीकृति के बाद भी नहीं मिली राशि।
सड़क दुर्घटना के मृत आश्रितों को मुआवजा स्वीकृति के बाद भी नहीं मिली राशि।
सड़क दुर्घटना के मृत आश्रितों को मुआवजा स्वीकृति के बाद भी राशि नहीं मिली है। जबकि सात माह पूर्व उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन कमेटी द्वारा चिह्नित 27 लाभुकों के राशि भुगतान को लेकर स्वीकृति दी गई है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में आपदा मोचन निधि अंतर्गत प्रत्येक लाभुकों को एक-एक लाख का भुगतान करना है। भुगतान में हो रहे विलंब को देखते हुए बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने उपायुक्त नैंसी सहाय से मिलकर भुगतान करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रांक 1021 के तहत गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के सचिव को पत्र भेजकर सड़क दुर्घटना एवं वज्रपात से मृत व्यक्ततियों के आश्रितों को अनुग्रह भुगतान के लिए 50 लाख रुपया उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उपायुक्त द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विभागीय आवंटनादेश संख्या 17(आ) दिनांक 13/7/21 से मुख्य शीर्ष 2245 अंतर्गत राज्य की स्थानीय प्राकृतिक आपदा वजपात से मृत, घायल व्यक्ततियों के आश्रितों एवं मृत पशुओं के निमित्त अनुग्रह अनुदान भुगतान को लेकर राज्य आपदा मोचन निधि से वितीय वर्ष 2021-22 के लिए 50 लाख रुपया आवंटन प्राप्त था। जिसमें वर्तमान में मात्र नौ हजार रुपया आवंटन शेष है। पुनः आवंटन संख्या 34(आ) दिनांक 22/11/21 के आलोक में प्राकृतिक आपदा, वज्रपात, अतिवृष्टि, नाव दुर्घटना नदी, डोभा,जलप्रपात में डुबने, सर्पदंश आदि से मृत व्यक्ति के आश्रित एंव मृत पशु के मालिक के भुगतान को लेकर वर्ष 2021-22 में हजारीबाग जिला को 40 लाख रुपया आवंटन प्राप्त था। जिसमें वर्तमान में एक लाख 73 हजार रुपया आवंटन शेष है। इस प्रकार दोनों आवंटनादेश से प्राप्त आवंटन में वितीय वर्ष जिला में कुल एक लाख 82 हजार रुपया आवंटन शेष है। वज्रपात से सबंधित कुल पांच अभिलेख और सड़क दुर्घटना से सबंधित 26 अभिलेख स्वीकृति प्रक्रिया के तहत है। जिसमें भुगतान के लिए कुल 50 हजार आवंटन की आवश्यकता है। जबकि जिला में एक लाख 82 हजार आवंटन शेष है। भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने किसी प्रकार से दुर्घटना होने पर मृत व्यक्ति के आश्रित डीटीओ कार्यालय में आवेदन देकर लाभ लेने की अपील लोगों से की है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें