संयंत्रों को कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी: पार्थ मजुमदार
संयंत्रों को कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी: पार्थ मजुमदार
एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजुमदार ने सोमवार को पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का दौरा कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें परियोजना से अधिक से अधिक कोयला भेजे जाने के उपाय किये जाने को कहा। साथ ही खनन कार्य को विस्तार देने और सुरक्षा के साथ खनन पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के कोयला उत्पादन और इसके डिस्पैच में तेजी आई है। मजूमदार ने भरोसा दिलाया कि संयंत्रों को कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी। ताप बिजली घरों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में कोयले के स्टाक की स्थिति में और सुधार आएगी तथा परियोजना अपने विभिन्न 22 परियोजनाओं में भरपूर कोयला भेजती रहेगी।
सभी अधिकारियों को कोयले के उत्पादन और इसके डिस्पैच के तय लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश भी दिए। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह परियोजना के महाप्रबंधक प्रशांत श्रीवास्तव ने कोयला खनन एवं डिस्पैच से सबंधित सभी कार्यों के बारे में बताया। परियोजना की तरफ से एनटीपीसी बिजली संयंत्रों में भेजे जाने वाले कोयले की हर रोज समीक्षा की जा रही है ताकि कहीं भी कमी नहीं रहे। मौके पर संजय सेठ महाप्रबंधक (बादम), के चंद्रशेखर महाप्रबंधक (इन्फ्रस्ट्रक्चर), संजीव कुमार गुप्ता महाप्रबंधक (माइनिंग), विश्वजीत चक्रवर्ती अपरमहाप्रबंधक (खनन), अमित कुमार अस्थाना अपरमहाप्रबंधक (मानव संसाधन), सभी वरीय पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे।
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें