झारखंड के छात्रों के लिए अच्छी खबर: जेपीएससी, यूपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ समेत बाकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का खर्च उठाएगी हेमंत सोरेन सरकार, लाया जाएगा कानून

झारखंड के छात्रों के लिए अच्छी खबर: जेपीएससी, यूपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ समेत बाकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का खर्च उठाएगी हेमंत सोरेन सरकार, लाया जाएगा कानून :

झारखंड के युवाओं को बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब झारखंड में जेपीएससी, यूपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार कानून लाने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बड़ी घोषणा शनिवार को मोरहाबादी में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान कही। सीएम ने कहा कि अब गरीबी किसी भी छात्र की प्रतिभा के आड़े नहीं आएगी। झारखंड सरकार जल्द ही झारखंड के छात्रों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं के पूरे खर्च की व्यवस्था करेगी, जिससे वे अपनी शिक्षा पूरी करें और आगे बढ़ सकें। सीएम ने कहा कि छात्रों के लिए कोचिंग की फीस, परीक्षाओं के लिए यात्रा का खर्च, फॉर्म, किताबों सहित सभी तरह की व्यवस्था सरकार करेगी। इसके लिए गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी लांच किया जायेगा। 

टिप्पणियाँ