खड़ी ट्रक से फिल्मी स्टाइल में चोरों ने तीन लाख रुपये का वेजिटेबल ऑयल चुरा लिए।

हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में एडीबल वेजिटेबल ऑयल से लोडेड एक खड़ी ट्रक से फिल्मी स्टाइल में चोरों ने लाखों रुपये का वेजिटेबल ऑयल चुरा लिए। ट्रक पर लोडेड 1500 टिन में से 174 टिन की चोरी किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

बरही ( हजारीबाग ),  Barhi Hazaribagh News : हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत तिलैया रोड स्थित पेट्रोल पंप परिसर में एडीबल वेजिटेबल ऑयल से लोडेड एक खड़ी ट्रक संख्या JH02AQ 4520 से फिल्मी स्टाइल में चोरों ने लाखों रुपये का वेजिटेबल ऑयल चुरा लिए। ट्रक व लोड समान का मालिक बरही हजारीबाग रोड निवासी मां जगदंबा ट्रेडिंग बरही के प्रोपराइटर रंजीत केशरी ( पिता सीताराम केशरी ) है। 

सीसीटीवी कैमरे से पता चला, खड़े ट्रक के पीछे दूसरा ट्रक जोड़ चुराया लाखों का सामान प्रोपराइटर रंजीत केशरी के सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पाया कि मंगलवार रात्रि करीब 2:40 बजे त्रिपाल से ढका एक अज्ञात आयशर गाड़ी आता है। और रंजीत केशरी के उक्त ट्रक के बिल्कुल पिछले हिस्से से जोड़कर चोरों द्वारा खड़ा कर दिया जाता है। और करीब 20 मिनट में माल चोरी कर भाग जाता है। बताया गया कि करीब तीन लाख का एडीबल वेजिटेबल ऑयल की चोरी हुई है। इस बाबत ट्रक व लोड समान का मालिक बरही के गल्ला व्यवसायी रंजीत केशरी ने बरही थाना में आवेदन दिया है। 

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp


टिप्पणियाँ