हज़ारीबाग़ डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन का गठन,अमरदीप यादव बने प्रथम अध्यक्ष।
हज़ारीबाग़ डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन का गठन,
अमरदीप यादव बने प्रथम अध्यक्ष
हज़ारीबाग़ गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित आकाश शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब के सभागार में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अमरदीप यादव ने किया। बैठक में हज़ारीबाग़ डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन (हज़ारीबाग़ जिला राइफल संघ) का गठन किया गया। जिसमें प्रथम अध्यक्ष श्री अमरदीप यादव को चुना गया। साथ ही सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जो इस प्रकार है।
अध्यक्ष- अमरदीप यादव
उपाध्यक्ष-अरविंद राणा
सचिव- संदीप कुमार
संयुक्त सचिव- शोभा रानी
सहायक सचिव - ओमकार कुशवाहा
कोषाध्यक्ष- खुश्बू रानी
सदस्यगण 👇
चंदन कुमार मेहता
पंकज मेहता
धर्मेंद्र कुमार सिंह
आनंद देव
विकास कुमार
तनवीर अंसारी आदि है।
नवचयनित अध्यक्ष अमरदीप यादव ने बताया कि संघ द्वारा विभिन्न क्लब का पंजीकरण कराया जाएगा ताकि जिला में शूटिंग स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा सके। हज़ारीबाग़ में प्रतिभाशाली लोगों की कमी नही बस जरूरत है उन्हें एक मंच देने और निखारने की जिससे कि इस जिले की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर चमके। अभी जिले में 30 शूटर है जो ओलंपिक 2024 की तैयारी कर रहे हैं जिसमें आकाश कुमार वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुके हैं और एशियन मेडलिस्ट और न्यू नेशनल रिकॉर्ड होल्डर है, संदीप कुमार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। अन्तर्राष्ट्रीय ट्रायल क़वालीफ़ाय करने वाले शोभा रानी, हंसराज, सृष्टि कुमारी, रवि कुमार, शिखा राणा आदि प्रतिभागी है। इन लोगों से काफी उम्मीदें है।बैठक में प्रमुख रूप से सुमन कुमारी, रिद्धि गुप्ता, सृष्टि कुमारी, अभिषेक राज, शिखा राणा, सृष्टि शंकर, रवि कुमार नवीन कुमार, ओमप्रकाश राणा, कुणाल समेत कई लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें