चुरचू में दो बाइक की टक्कर में दो युवाओं की मौके पर मौत, तीन घायल।
चुरचू में दो बाइक की टक्कर में दो युवाओं की मौके पर मौत, तीन घायल।
चुरचू प्रखंड की चीचीकला गांव के शिव मंदिर के आगे मोड़ पर मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मरने वालों में आंगो पंचायत के धमनसरिया गांव के सुरेश करमाली (35) और चोरहेता गांव के मनीष भुइयां (25) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि धमसरिया गांव निवासी सुरेश करमाली घाटो जा रहा था। वहीं दूसरा युवक मनीष भुइयां सदर थाना क्षेत्र के चोरहेता गांव हत्यारी से घर लौट रहा था। इसी क्रम में शिव मंदिर के आगे दोनों की मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है। जिसमें एक की हालत नाजुक है। घटना की जानकारी मिलते ही चुरचू थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी। वहीं घायलों को स्थानीय लोगों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बेहतर उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें