अमूल कूल में नशिला पदार्थ डालकर पिलाया और दिपुगढ़ा रोड में जब ड्राइवर सुध बुध खो बैठा तो उसके स्विफ्ट डीजायर को लेकर फरार हो गया।

सावधान हजारीबाग : नए लुटेरे शहर में घूम रहे हैं!

एक  शनिवार को चरही चौक में सवारी बनकर बैठा। रास्ते में ड्राइवर को अमूल कूल में नशिला पदार्थ डालकर पिलाया और दिपुगढ़ा रोड में जब ड्राइवर सुध बुध खो बैठा तो उसके स्विफ्ट डीजायर को लेकर फरार हो गया। उक्त बातें भुक्तभोगी ड्राइवर बगोदर निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद कलीम पिता अब्दुल समर ने बताई। उन्होंने कहा कि वे अपनी स्विफ्ट डिजायर वाहन लेकर रांची की ओर से हज़ारीबाग़ आ रहे थे। 

कैसे घटी घटना

चरही चौक के समीप एक अज्ञात वृद्ध ने उन्हें हाथ देकर रोकने का इशारा किया। वृद्ध को देख उन्होंने गाडी रोक दी। उस व्यक्ति ने उन्हें कहा की वो भी हज़ारीबाग़ जा रहा है। गाडी में जगह है तो उसे भी ले चलने की गुजारिश की। मोहम्मद कलीम ने उक्त वृद्ध को अपने कार में बैठा लिया। पुरे रास्ते वो इनके साथ चिकनी चुपड़ी बातें करता रहा।  हज़ारीबाग़ पहुंचने पर उस वृद्ध ने मोहम्मद कलीम से दिपुगढ़ा में छोड़ने की बात की। इस दौरान उसने कोर्रा चौक पर अमूल कूल की दो बोतल ली। एक खुद पिया और दूसरा मोहम्मद कलीम को दिया। इसी दौरान उसने उस बोतल में नशीली पदार्थ मिला दी थी जिसे कलीम देख नहीं पाए। जैसे ही वे दिपुगढ़ा पहुंचे उनको बेहोशी छाने लगी। वृद्ध मदद के बहाने उनको सड़क के किनारे बैठा दिया। कलीम सुध बुध खो बैठे थे।  इस दौरान वो ठग कलीम का कार  JH11J 9380  लेकर फरार हो गया।  

इसी दौरान कलीम के परिजनों ने उसको फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया जाने लगा। परिजन कॉल ट्रेस करने के के बाद रात्रि 1:30 बजे उसके पास पहुंचे। बेहोशी की हालत में पाकर उसे शेख भिखारी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया और घटना की सुचना पुलिस को दी गयी। इस मामले में कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बगोदर थाना में एफआईआर दर्ज करवाने की और फिर हजारीबाग जिला कोर्रा से भी विधि सम्मत कार्रवाई की आश्वासन दिया। ज्ञात हो की इससे पहले भी इस तरह एक घटना चरही घाटी में घट चुकी है। ये ऐसी दूसरी घटना है।

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ