प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में तीन लोगों को जेल।

प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में तीन लोगों को जेल।

जिले के विभिन्न प्रखंडों में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का कार्य चल रहा है। पदमा के अडार से इसका संचालन हो रहा है और एजेंट बहाल कर भोले भाले लोगों को धन आदि का लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। यह सच एक बार फिर बरही में गुरु पूर्णिमा के दिन सत्संग के बहाने धर्मांतरण कराने पहुंचे तीन युवकों के गिरफ्तारी बाद सामने आया है। बरही के बरसोत में ऐसे ही तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था जो सत्संग के गांव में लोगों को बुलाकर ईसाई धर्म में परावर्तित कर रहे थे। गिरफ्तार तीनों युवकों को बरही पुलिस ने धर्मांतरण के प्रयास को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार युवकों में बरसोत गांव के ही निवासी कौशिक सिंह उर्फ नकुल कुमार रांची लालपुर निवासी सुमित घोषाल व झुमरी तिलैया के निवासी संतोष प्रसाद (पिता राम प्रसाद) है। बरही थाना में उक्त तीनों के अलावे बरसोत गांव निवासी कौशिक सिंह उर्फ नकुल कुमार की पत्नी पर भी धर्मांतरण कराने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस बाबत बरसोत गांव निवासी राजेश कुमार सोनी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आरोपी खुद को बता रहे थे बजरंग दल के सदस्य

धर्मांतरण आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोग गुरु पूर्णिमा पर बरसोत निवासी नकुल चंद्रवंशी के घर आए थे। इनमें दो लोग कोडरमा और एक रांची का युवक था। ग्रामीणों ने बताया कि ये लोग जब गांव में प्रवेश किए तो इनके हाथों में ऋग्वेद की पुस्तकें, भगवा कुर्ता और पायजामा पहनकर आए थे। माथे पर चंदन था और अपने आप को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता सत्संग में शामिल होने की बात कह आए थे। बकायदा इनके द्वारा पूर्णिमा पर लोगों को पूजन को लेकर बुलाया गया था। बरही थाना में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए इस धारा में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरएसएस के लोगों ने इसे बडी साजिश बताया और कहा कि जान बुझकर क्षेत्र में बजरंग दल को बदनाम कर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

अब बड़कागांव, इचाक, कटकमसांडी, सदर प्रखंड भी जद में

जिले में धर्मांतरण का कार्य जोर शोर से चल रहा है। पकड़े जाने और विरोध के डर से अब ये लोग गांव में भगवा कुर्ता और गमछा पहनकर घूम रहे है। बरही में गिरफ्तार प्रचारकों ने कई अहम जानकारी दी है। बताया कि जिले में हिंदू लोगों को एंजेंट बनाकर पदमा के अडरा से धर्मांतरण का कार्य संचालित किया जा रहा है। इन सबका प्रमुख शिव कुमार यादव है। यह भी जानकारी दी कि धर्मांतरण का कार्य सबसे ज्यादा इचाक, पदमा, विष्णगढ़, बड़कागांव, कटकमसांडी के अलावा सदर प्रखंड के मंडई से संचालित किया जा रहा है। करीब 100 से अधिक महिला और पुरुष को इस काम पर लगाया गया है।

टिप्पणियाँ