अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़: युवा कांग्रेस।
जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता युवा कांगेस जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव ने की। जिला प्रभारी कुलदीप कुमार, सह प्रभारी कार्तिक कुजूर, प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रोशन, प्रदेश उपाध्यक्ष निशा भगत, महासचिव कोमल राज बैठक में मौजूद रहे। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। नेताओं ने कहा कि सभी युवा कांग्रेस को बूथ स्तर तक पहुंचना और युवाओं को युवा कांगेस से जोड़ना हम सभी की प्राथमिकता होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है और महंगाई कमर तोड़ रखी है। कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार अग्निपथ जैसे योजना लाकर सेना और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। कहा कि युवा विरोधी योजना का विरोध विधानसभा स्तर से लेकर प्रखंड तक की जाएगी। इस महीने तक जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी और प्रखंड कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान, शंकर टुडू, जिला महासचिव रितेश तिवारी, रवि सिंह, अंशुलक कुमार, साबिर अली, बरही विधानसभा अध्यक्ष मनोहर यादव, बड़कागांव अध्यक्ष, जयंत तुरी, उपाध्यक्ष तालीम, सदर विधानसभा अध्यक्ष कुमार, सोनू, उपाध्यक्ष गालिब,बरकठ्ठा अध्यक्ष अलोक कुमार, अजय कुमार, टिंकू सिंह, पप्पू यादव, बिनोद मेहता आदि उपस्थित थे।
Please Like & Share
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें