कड़ाई से पूछताछ की तो टूट गया पत्नी की हत्या का आरोपी।

कड़ाई से पूछताछ की तो टूट गया पत्नी की हत्या का आरोपी। 

कोर्रा थाना पुलिस की सख्ती के बाद पत्नी की हत्या का आरोपी पति मुकेश टूट गया। उसने अपनी पत्नी की हत्या के बाद इसे कानून की नजर में गुमशुदगी बताने की भरसक कोशिश की। आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी कोर्रा थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि उसने दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग के कारण नौ जुलाई को पत्नी कुंती देवी की हत्या कर दी। फिर उसने कानून की नजर से बचने कोर्रा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस को अनुसंधान के क्रम में मुकेश कुमार की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने प्रेमिका बबीता देवी को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने पत्नी को गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल की जमीन के अंदर दफना दिया। पुलिस के अनुसार उसने अपनी प्रेमिका बबिता देवी से विवाह भी कर लिया था। दोनों पत्नी से दो-दो बच्चे हैं। पुलिस को अनुसंधान के क्रम में संदेह हुआ कि मुकेश ने ही पहली पत्नी कुंती की हत्या की है।
Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ