कोयला उत्खनन के लिए अधिग्रहित भूमि से संबंधित प्रभावित परिवारों को मुआवजा संबंधी भुगतान का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया गया है।
कोयला उत्खनन के लिए अधिग्रहित भूमि से संबंधित प्रभावित परिवारों को मुआवजा संबंधी भुगतान का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया गया है।
सोमवार को आधारभूत संरचना एवं कोल ब्लॉक से संबंधित भू-अर्जन, विस्थापितों की शिकायत, सीसीएल परियोजना अंतर्गत जीएम जंगल झाड़ी जमीन, राजमार्ग परियोजना, एनटीपीसी के संबंध में भू-अर्जन आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी। यह समीक्षा बैठक अपर समाहर्ता राकेश रोशन की अध्यक्षता में हुई। अपर समाहर्ता राकेश रौशन ने कोल ब्लॉक से संबंधित कंपनियों की ओर कोयला उत्खनन के लिए अधिग्रहित भूमि से संबंधित प्रभावित परिवारों को मुआवजा संबंधी भुगतान का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया। साथ ही अधिग्रहण के लिए चिह्नित भूमि से संबंधित विवाद का निपटारा एवं प्रभावितों को उचित स्थान पर पुनर्वास एवं मुआवजा भुगतान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस क्रम में सीसीएल तापीन परियोजना, सीसीएल अरगड्डा गिद्दी, परियोजना, सीसीएल चंद्रगुप्त परियोजना में विभिन्न स्तर पर लंबित मामलों का स्थानीय अधिकारियों के साथ निष्पादन करने को कहा। अपर समाहर्ता ने वन विभाग से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए विहित प्रक्रिया अपनाकर जल्द कार्य पूरा करने को कहा।
इसके अलावा खनन प्रभावित क्षेत्रों के बड़कागांव बरही, बरकट्ठा आदि में जल आपूर्ति से संबंधित योजनाओं के संदर्भ में कार्यपालक अभियंता पेयजल को संबंधित अंचलों से संबंधित वन क्षेत्र प्रमंडल से अनापत्ति प्राप्त कर लेने जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। इसके अलावा जुड़को, रियाडा आदि की ओर से संचालित परियोजनाओं की भी प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही कटकमदाग महिला कॉलेज के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश कटकमदाग अंचल अधिकारी को दिया। प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण के लिए दारू, पदमा, बरही, कटकमदाग, विष्णुगढ़ आदि प्रखंडों के अंचल अधिकारी को जमीन चिह्नित कर जल्द भूमि उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में अपर समाहर्ता के साथ बरही एसडीओ पूनम कुजूर, डीएलएओ सहित विभिन्न कोल कंपनियों के प्रतिनिधि सभी संबंधित अंचल अधिकारी मौजूद थे।
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें